score Card

ना AC, ना ही कोई मदद, 5 घंटे तक तड़पते रहे यात्री... एयर इंडिया की फ्लाइट में फंसी महिला का वीडियो वायरल

जयपुर-दुबई एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में यात्रियों को बिना एसी और किसी सूचना के 5 घंटे तक बिठाए रखने का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में यात्रियों की बेहाली और एयरलाइन की लापरवाही पर सवाल उठे हैं.

जयपुर से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX196, सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गई है. वजह है एक वायरल वीडियो, जिसमें एक महिला यात्री ने आरोप लगाया है कि उन्हें और कई यात्रियों को 5 घंटे तक विमान में बिना एयर कंडीशनिंग, बिना किसी क्रू सपोर्ट और बिना किसी जानकारी के बैठाए रखा गया. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि इस दौरान छोटे बच्चे भी विमान में मौजूद थे, जो गर्मी और घुटनभरी हालत में परेशान और बेहाल नजर आए.

इस वीडियो को जयपुर की रहने वाली आरजू सेठी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो पेशे से एक डायटीशियन और न्यूट्रिशन कंसल्टेंट हैं. उनका ये पोस्ट अब तक 1.8 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में विमान के अंदर मौजूद थके-हारे यात्री, पसीना पोंछते और मदद के लिए बटन दबाते नजर आ रहे हैं, लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही.

विमान के अंदर की बदतर हालत

आरजू सेठी ने अपने वीडियो में कहा कि ये मेरा तीन साल का बेटा है, जो पूरी तरह पसीने से भीग चुका है. हम बहुत देर से क्रू बटन दबा रहे हैं लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. ये है एयरलाइन की गैर-जिम्मेदारी का स्तर. वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्रियों की हालत बेहद खराब है. कुछ लोग फैन से हवा करते नजर आए, तो कुछ खिड़कियों की ओर ताकते रहे कि शायद कोई राहत मिले. मगर विमान ना ही टेक ऑफ कर पाया और ना ही उसमें किसी तरह की वेंटिलेशन व्यवस्था दिखी.

'...तो जानकारी तो दीजिए'

आरजू ने एयरलाइन की चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर तकनीकी खराबी है, तो यात्रियों को जानकारी देना तो बनता है. आखिर ये जिम्मेदारी कौन लेगा? उन्होंने कैबिन क्रू और पायलट की चुप्पी पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि ये एक गंभीर सुरक्षा चूक है जिसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है.

कैप्शन में बताई पूरी कहानी

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में आरजू ने लिखा- हम एक @airindiax फ्लाइट में 5 से ज्यादा घंटे तक फंसे रहे, फ्लाइट नंबर IX196, ना एसी था, ना कोई जानकारी और ना ही क्रू की ओर से कोई मदद. उन्होंने ये भी कहा कि बाकी यात्री भी असहाय महसूस कर रहे थे और एयरलाइन ने एक बार भी स्थिति स्पष्ट नहीं की.

calender
15 June 2025, 04:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag