score Card

'नया भारत अब सहन नहीं, बल्कि जवाब देता है...', भुज एयरबेस पर बोले राजनाथ सिंह

भुज एयरबेस से भारतीय वायुसेना को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ, ये तो सिर्फ ट्रेलर था.

गुजरात के भुज एयरबेस से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना के वीर जवानों को संबोधित किया. उन्होंने ना केवल भारतीय वायुसेना की तेज, सटीक और साहसी कार्रवाई की सराहना की, बल्कि ये भी कहा कि भारत अब 'नया भारत' बन चुका है जो अब सहन नहीं करता, बल्कि मुंहतोड़ जवाब देता है. उन्होंने साफ किया कि पाकिस्तान को 'प्रोबेशन' पर रखा गया है और अगर उसने अपनी हरकतें नहीं सुधारीं, तो उसे सबसे सख्त सजा दी जाएगी.

'ऑपरेशन सिंदूर' पर रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. जो कुछ भी हुआ, वो तो केवल ट्रेलर था. जब समय आएगा, तो हम पूरी फिल्म दुनिया को दिखाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि हमने पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा है. अगर उसका व्यवहार सुधरता है, तो ठीक, वरना उसे सबसे सख्त सजा दी जाएगी.

23 मिनट में तबाह कर दिया आतंक

राजनाथ सिंह ने कहा कि वायुसेना ने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को सिर्फ 23 मिनट में तबाह कर दिया. इसके साथ ही, पाकिस्तान के कई एयरबेस भी नष्ट कर दिए गए. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए वायुसेना ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत की युद्ध नीति और तकनीक अब पूरी तरह बदल चुकी है. उन्होंने ये भी जोड़ा कि वायुसेना की ये कार्रवाई केवल हमारी सीमाओं तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी.

'नया भारत अब सहन नहीं करता'

भारतीय जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आपने पूरे देश को ये यकीन दिला दिया है कि नया भारत अब सहन नहीं करता, बल्कि जवाब देता है. मैं कुछ भी कहूं, लेकिन आपके कार्यों का मूल्य शब्दों में नहीं आ सकता. एक कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से मैं आपको धन्यवाद देता हूं.

ब्रह्मोस मिसाइल से दिखाए 'दिन में तारे'

राजनाथ सिंह ने भारत की स्वदेशी मिसाइल प्रणाली की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भी अब ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को स्वीकार कर लिया है. हमारे देश में एक कहावत है – 'दिन में तारे दिखाना', लेकिन 'मेड इन इंडिया' ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया.

'नाश्ते-पानी में दुश्मन निपटा दिया'

रक्षा मंत्री के एक बयान ने जवानों और दर्शकों में जोश भर दिया. उन्होंने कहा कि जितनी देर में नाश्ता-पानी होता है, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया. आपने दुश्मन की धरती पर जाकर मिसाइल गिराईं. ये सिर्फ मिसाइलों की गूंज नहीं थी, बल्कि भारतीय सेनाओं की वीरता और साहस की गर्जना थी. भुज एयरबेस से गूंजते ‘भारत माता की जय’ और ‘जो बोले सो निहाल’ के नारों के बीच राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में आपने जो किया, उसने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है – चाहे वो देश में हो या विदेश में.

calender
16 May 2025, 02:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag