score Card

'ऑपरेशन सिंदूर तो सिर्फ ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है..', राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी बड़ी चेतावनी

भुज एयरबेस से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया कि ऑपरेशन सिंदूर तो सिर्फ ट्रेलर था, पूरी फिल्म अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि भारत ने आतंक के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है.

गुजरात के कच्छ जिले में स्थित भुज के रुद्र माता एयरफोर्स स्टेशन से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ वो केवल ट्रेलर था, पूरी फिल्म तो अभी बाकी है. उन्होंने भारतीय वायुसेना के बहादुरी और तेज कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में पल रहे आतंक के अड्डों को चंद मिनटों में तबाह कर दिया.

राजनाथ सिंह का ये दौरा ऐसे समय पर हुआ है जब भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य टकराव के बाद सीजफायर लागू हुआ है. रक्षा मंत्री ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान को 'प्रोबेशन' पर रखा गया है- अगर उसका रवैया नहीं सुधरा, तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी.

'हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा किया'

भुज एयरबेस से भारतीय वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि जो कुछ आपने ऑपरेशन सिंदूर में किया, उसने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है- चाहे वो देश में हो या विदेश में. 7 मई को हुए इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. ये कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी.

भुज फिर बना ऐतिहासिक जीत का गवाह

रक्षा मंत्री ने 1965 की जंग का हवाला देते हुए कहा कि भुज ने 1965 में हमारी पाकिस्तान पर जीत देखी थी और आज फिर उसी धरती ने एक नई जीत का गवाह बनने का गौरव पाया है. 1965 में पाकिस्तान ने ऑपरेशन जिब्राल्टर के तहत कश्मीर में घुसपैठ कर विद्रोह भड़काने की कोशिश की थी, जिसके जवाब में भारत ने व्यापक सैन्य कार्रवाई की थी. कच्छ का रण भी उस युद्ध का प्रमुख युद्धस्थल रहा था.

23 मिनट में तबाह कर दिया आतंक

राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना की क्षमता का बखान करते हुए कहा कि सिर्फ 23 मिनट में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को कुचल दिया. ये बयान पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के तौर पर देखा जा रहा है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ 'नो टॉलरेंस' नीति पर चल रहा है.

गुजरात पाकिस्तान के साथ 508 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है और हालिया सैन्य तनाव के दौरान पाकिस्तान ने ड्रोन और बिना हथियार वाले वाहनों से हमला करने की कोशिश की थी. लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने समय रहते सभी खतरों को नाकाम कर दिया.

'प्रोबेशन' पर है पाकिस्तान: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि हमने पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा है. अगर उसका व्यवहार ठीक रहा तो ठीक, वरना सबसे सख्त सजा दी जाएगी. 10 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच बातचीत के बाद अस्थायी युद्धविराम की सहमति बनी थी, जिसे 12 मई को फिर से पुष्ट किया गया.

calender
16 May 2025, 02:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag