नवग्रह दान 2026: नए साल में किस ग्रह के लिए कौन सी वस्तु दान करें, जानें ज्योतिष उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवग्रह केवल दूर आकाश में चमकते हुए ग्रह-नक्षत्र नहीं हैं, बल्कि वे शक्तिशाली दिव्य ऊर्जाएं हैं जो हमारे जन्म से ही हमारे शरीर, मन और पूरे जीवन को गहराई से प्रभावित करती हैं.नया साल शुरू होने वाला है और इस खास मौके पर अगर आप इन नौ ग्रहों की कृपा और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करना चाहते हैं, तो बहुत ही सरल और प्रभावी उपाय है

नई दिल्ली: नववर्ष की शुरुआत ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास मानी जाती है. मान्यता है कि जन्म के साथ ही व्यक्ति का संबंध नवग्रहों और 27 नक्षत्रों से स्थापित हो जाता है, जिनका प्रभाव जीवन के हर पहलू पर पड़ता है. सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि के साथ राहु-केतु व्यक्ति के भाग्य, स्वास्थ्य, मन और कर्म को दिशा देते हैं.
ज्योतिष के अनुसार यदि कुंडली में ग्रह अनुकूल हों तो जीवन में सुख, सफलता और स्थिरता बनी रहती है, जबकि ग्रह दोष कई प्रकार की बाधाओं और परेशानियों का कारण बनते हैं. ऐसे में नए साल में नवग्रहों की शुभता बनाए रखने और उनके सकारात्मक प्रभाव को मजबूत करने के लिए उनसे जुड़े अन्न का दान और सेवन विशेष फलदायी माना गया है. तो आइए जानते हैं नवग्रहों के अनुसार दान का महत्व और उससे जुड़े उपाय.
सूर्य ग्रह का दान
ज्योतिष में सूर्य को नवग्रहों का राजा कहा गया है. सूर्य दोष को शांत करने और उसके शुभ फल प्राप्त करने के लिए रविवार के दिन गेहूं और गुड़ का दान करना चाहिए. साथ ही इन दोनों से बनी चीजों का सेवन करना भी लाभकारी माना जाता है.
चंद्रमा का दान
चंद्र ग्रह को मन और माता का कारक माना जाता है. कुंडली में चंद्र दोष होने पर व्यक्ति मानसिक तनाव और चिंता से घिरा रहता है. इस दोष से मुक्ति के लिए सोमवार के दिन चावल और शुद्ध घी का दान करना चाहिए. संभव हो तो इन्हें अपने भोजन में भी शामिल करें.
मंगल ग्रह का दान
मंगल ग्रह को नवग्रहों का सेनापति और भूमिपुत्र कहा गया है. मंगल के शुभ होने पर व्यक्ति ऊर्जा और साहस से भरपूर रहता है, जबकि इसके अशुभ प्रभाव से कई परेशानियां उत्पन्न होती हैं. मंगल की शुभता के लिए मसूर की दाल और गुड़ का दान करना शुभ माना गया है.
बुध ग्रह का दान
बुध को नवग्रहों का राजकुमार कहा गया है. मान्यता है कि बुध की कृपा से व्यक्ति बुद्धिमान और वाणी में प्रभावशाली होता है. बुधवार के दिन मूंग की दाल, हरी सब्जियां और हरे रंग के वस्त्र का दान करना लाभकारी माना जाता है. कहा जाता है कि यह दान किसी किन्नर को दिया जाए तो शुभ फल और बढ़ जाते हैं.
गुरु ग्रह का दान
बृहस्पति या गुरु को देवताओं का गुरु माना गया है. यह ग्रह शिक्षा, संतान, धर्म और सौभाग्य का कारक है. कुंडली में गुरु मजबूत हो तो व्यक्ति को मान-सम्मान और शुभ अवसर प्राप्त होते हैं. बृहस्पतिवार के दिन पीले वस्त्र, चने की दाल, हल्दी, केला, पीतल या सोने का दान करना शुभ माना गया है. इसके साथ ही धार्मिक पुस्तकों का दान भी किया जा सकता है.
शुक्र ग्रह के उपाय
शुक्र ग्रह को भौतिक सुखों और दांपत्य जीवन का कारक माना जाता है. जिनकी कुंडली में शुक्र शुभ होता है, उन्हें ऐश्वर्य और आकर्षण की प्राप्ति होती है. शुक्र की कृपा पाने के लिए चावल, चीनी, दूध, दूध से बनी मिठाई और शुद्ध घी का दान करना शुभ माना गया है.
शनि ग्रह के उपाय
शनि को कर्म और न्याय का ग्रह कहा गया है. शनि दोष होने पर जीवन में संघर्ष और देरी का सामना करना पड़ता है. शनि की पीड़ा से राहत के लिए काली उड़द की दाल, काला तिल, तेल और काले रंग के कपड़े या कंबल का दान किया जा सकता है.
राहु-केतु का दान
राहु और केतु को छाया ग्रह माना गया है. इनके दोष से जीवन और कार्यक्षेत्र में बाधाएं आती हैं. ऐसे में राहु-केतु के कष्टों से बचाव के लिए तिल और तेल का दान विशेष रूप से लाभकारी माना गया है.
Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.


