score Card

'बैंक में 2 करोड़ रुपये, दिल्ली में मिनी हवेली', ढह गया ड्रग क्वीन का साम्राज्य

दिल्ली पुलिस ने सुल्तानपुरी की 'ड्रग क्वीन' कुसुम के ड्रग सिंडिकेट पर कार्रवाई करते हुए करीब 4 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. कुसुम फरार है, जबकि उसके बेटे की गिरफ्तारी और बेटियों के खातों में संदिग्ध ट्रांजैक्शन से सिंडिकेट का बड़ा जाल सामने आया है. 'छोटा महल' जैसी इमारत भी जांच के घेरे में है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में सक्रिय एक बड़े ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए लगभग 4 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. इस सिंडिकेट की सरगना मानी जाने वाली कुसुम, जिसे स्थानीय लोग "ड्रग क्वीन" के नाम से जानते हैं, फिलहाल फरार है. पुलिस द्वारा मार्च में की गई एक छापेमारी के बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है.

जब्त की गई संपत्तियां

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई में कुल आठ अचल संपत्तियां जब्त की गई हैं. इनमें से सात संपत्तियाँ सुल्तानपुरी में स्थित हैं और एक रोहिणी सेक्टर-24 में है. यह कार्रवाई कुसुम और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा ड्रग कारोबार से अर्जित अवैध संपत्ति को निशाना बनाकर की गई है.

पहले से दर्ज हैं कई मामले

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, कुसुम के खिलाफ NDPS एक्ट (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्स्टेंसेज़ एक्ट) के तहत 12 मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि वह सुल्तानपुरी और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में फैले ड्रग सप्लाई नेटवर्क की मुख्य संचालिका है.

मार्च की छापेमारी में मिली अहम सुराग

इस साल मार्च में पुलिस ने कुसुम के घर पर छापा मारा था, जहां से उसका बेटा अमित गिरफ्तार किया गया. उस दौरान पुलिस ने 550 हेरोइन के पैकेट, ट्रामाडोल जैसी नशीली दवाओं का स्टॉक, 14 लाख रुपये नकद, और एक महिंद्रा स्कॉर्पियो SUV जब्त की थी. इन वस्तुओं की बरामदगी ने पुलिस को ऑपरेशन के विस्तार और गहराई का अंदाज़ा दिया.

बेटियों के खातों में संदिग्ध ट्रांजैक्शन

पुलिस ने छापेमारी के बाद कुसुम की दो बेटियों के बैंक खातों की जांच की. जाँच में सामने आया कि पिछले 18 महीनों में करीब 2 करोड़ रुपये जमा किए गए थे. इनमें अधिकतर लेन-देन ₹2,000 से ₹5,000 तक की छोटी राशियों में की गई थीं. अकेले 2024 की पहली छमाही में ही 70 लाख रुपये विभिन्न खातों में जमा किए गए, लेकिन बेटियाँ इन पैसों के स्रोत के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाईं.

'छोटा महल' की खोज

सुल्तानपुरी में पुलिस को एक और विशेष इमारत मिली, जिसे चार अलग-अलग आवासों की दीवारें तोड़कर एक चार मंजिला परिसर में तब्दील किया गया था. बाहर से यह साधारण घरों जैसा दिखता था, लेकिन अंदर से यह एक “छोटा महल” जैसा था. पुलिस इसे ड्रग नेटवर्क के संचालन के लिए तैयार की गई एक गुप्त और सुरक्षित जगह मान रही है.

एमसीडी को भेजी गई रिपोर्ट

दिल्ली पुलिस ने इस इमारत की विधि-सम्मत स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है. जल्द ही MCD द्वारा निर्माण की कानूनीता और अनुमति संबंधी दस्तावेजों की जांच की जाएगी.

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को इमारत के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए औपचारिक रूप से पत्र लिखा है. एमसीडी द्वारा इमारत की स्थिति और मंज़ूरियों की जल्द ही विभागीय समीक्षा की उम्मीद है.

calender
20 July 2025, 03:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag