मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में गरजे विपक्षी दल, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
संसद का मानसून सत्र 2025 शुरू होने से ठीक पहले रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया. बैठक के दौरान सरकार पर चार बड़े मुद्दों को लेकर सवालों की बौछार की गई मणिपुर हिंसा, महंगाई, रोजगार और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर तीखी बहस देखने को मिली.

बॉलीवुड के 'टाइगर' सलमान खान अब देशभक्ति के रंग में रंगने जा रहे हैं. ‘सिकंदर’ के असफल प्रदर्शन के बाद अब सलमान कोई भी चूक नहीं करना चाहते और पूरी तरह से समर्पित हैं अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर. इस फिल्म में वह एक फौजी की भूमिका में नजर आएंगे और इसके लिए उन्होंने खुद को पूरी तरह से बदल डाला है – डाइट से लेकर एक्सरसाइज और शूटिंग शेड्यूल तक.
निर्देशक अपूर्व लाखिया की इस बिग-बजट फिल्म में सलमान खान कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं, जिनकी वीरगाथा को देश कभी नहीं भूल सकता. अब जब फिल्म की शूटिंग शुरू होने में बस 11 दिन बाकी हैं, तो फैंस की उत्सुकता सातवें आसमान पर है. आइए जानते हैं सलमान खान इन 12 दिनों में क्या करने वाले हैं और लद्दाख में किस तरह की शूटिंग होगी.
महबूब स्टूडियो में शुरू होगी पहली शूटिंग
मिड डे की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान अगस्त के पहले हफ्ते में ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग शुरू कर देंगे. मुंबई के मशहूर महबूब स्टूडियो में इन सीन्स की तैयारी जोरों पर है. सेट निर्माण का कार्य जारी है और जुलाई के अंत तक इसे पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि सलमान यहां करीब 10-12 दिनों तक शूटिंग करेंगे.
लद्दाख जाने से पहले यहीं शूट होंगे अहम सीन
महबूब स्टूडियो का शेड्यूल फिल्म के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. लद्दाख की ऊंचाई पर एक्शन सीन्स शूट करने से पहले, फिल्म के कई शुरुआती और महत्वपूर्ण कैरेक्टर्स के सीन यहीं फिल्माए जाएंगे. सलमान पहले ही दिन से अपनी टीम के साथ सेट पर जुड़ जाएंगे.
फौजी बनने के लिए सलमान खान की खास तैयारी
सलमान खान इस बार सिर्फ एक्टिंग नहीं, बल्कि एक असली फौजी जैसी जिंदगी जीने की कोशिश कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी डाइट में बड़ा बदलाव किया है – वह दिनभर में सिर्फ एक चम्मच चावल खा रहे हैं और शराब से भी दूरी बना ली है. इसके साथ ही उनका वर्कआउट रूटीन और भी इंटेंस हो गया है, ताकि वह किरदार में पूरी तरह उतर सकें.
लद्दाख में युद्ध जैसे होंगे एक्शन सीन्स
फिल्म की शूटिंग का अगला चरण लद्दाख की कठिन परिस्थितियों में किया जाएगा, जहां हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स, कॉम्बैट ट्रेनिंग और रात के युद्ध सीन फिल्माए जाएंगे. यह शेड्यूल काफी बिजी होगा, जिसमें सलमान को फिजिकल और मानसिक दोनों स्तर पर चुनौती मिलेगी.
पहले ही कर चुके हैं लुक टेस्ट और प्रमोशनल शूट
सलमान खान इस फिल्म के लिए मई से ही तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्म के लिए प्रमोशनल शूट और लुक टेस्ट पूरा किया था. उसी के अगले दिन फिल्म का पहला लुक जारी किया गया, जिसमें उनके चेहरे पर खून के निशान और आंखों में जंग का जोश साफ नजर आ रहा था.
‘बैटल ऑफ गलवान’ से देशभक्ति की नई लहर लाने की तैयारी
फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ केवल एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि एक सच्ची कहानी पर आधारित देशभक्ति की मिसाल बनने जा रही है. कर्नल संतोष बाबू की वीरता और बलिदान को सलमान खान के ज़रिए बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. अपूर्व लाखिया इस फिल्म को यथार्थ और भावनाओं से भरपूर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.


