महिला को इंस्टाग्राम पर देखा, हुआ जुनूनी इश्क और फिर रिश्तेदार की गला रेतने की कोशिश... बेंगलुरु में चौंकाने वाला हमला
बेंगलुरु में एकतरफा प्यार के चलते तमिलनाडु के युवक ने शादीशुदा महिला के रिश्तेदार पर चाकू से जानलेवा हमला किया. इंस्टाग्राम पर शुरू हुई ये सनक अब हत्या की कोशिश में बदल गई है.

एकतरफा प्यार किस हद तक जानलेवा हो सकता है, इसकी सनसनीखेज तस्वीर बेंगलुरु के HAL इलाके में 17 जुलाई को सामने आई. तमिलनाडु निवासी एक युवक ने एक शादीशुदा महिला के परिजनों पर जानलेवा हमला कर पूरे शहर को दहला दिया. आरोपी ने स्कूटी पर सवार महिला के रिश्तेदार का गला रेतने की कोशिश की और मौके से फरार हो गया.
महिला को इंस्टाग्राम पर देखकर दिल हार बैठा आरोपी कई महीनों से उसे और उसके परिवार को धमका रहा था. पीड़िता के बार-बार इनकार और चेतावनियों के बावजूद उसका पीछा नहीं छोड़ा गया. अंततः ये खौफनाक मामला हत्या की कोशिश में बदल गया.
इंस्टाग्राम पर देखा, प्यार हुआ और फिर...
आरोपी युवक की पहचान सेल्वा कार्तिक के रूप में हुई है, जो तमिलनाडु के कृष्णगिरि जिले के उथांगराई कस्बे का निवासी है. बताया जा रहा है कि कार्तिक ने एक शादीशुदा महिला को इंस्टाग्राम पर देखा और उस पर दिल दे बैठा. महिला की ओर से रिश्ते के लिए साफ इनकार और बार-बार मना करने के बावजूद वो पीछा करता रहा. पीड़िता, अपने पति शिवा के साथ बेंगलुरु के कग्गदासपुरा इलाके में रहती है और जून महीने में अपने मायके गई थी. इसी दौरान कार्तिक वहां पहुंचा और परिजनों के सामने ही खुलेआम धमकी देने लगा कि महिला को उससे बात करनी ही होगी, वरना वो जान से मार देगा.
धमकियों से डरा परिवार बेंगलुरु लौटा
महिला के पिता ने जब इसका विरोध किया तो महिला ने साफ कहा कि वो आरोपी को सिर्फ इंस्टाग्राम के माध्यम से जानती है और उसका कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है. इसके बावजूद, कार्तिक धमकियां देता रहा. उसने यहां तक कहा कि अगर महिला ने अपने पति को नहीं छोड़ा तो वो उसके पिता और रिश्तेदारों की हत्या कर देगा. भयभीत होकर महिला का परिवार वापस बेंगलुरु लौट गया.
मल्लेश्वरम में मिलने के लिए बुलाया
17 जुलाई की दोपहर कार्तिक ने महिला के पिता को फोन कर मल्लेश्वरम स्थित BMTC बस स्टैंड पर मिलने के लिए बुलाया. महिला का पिता अपने भतीजे प्रशांत के साथ स्कूटी से वहां पहुंचा. कार्तिक ने बातचीत का नाटक करते हुए कहा कि वे तीनों साथ चलकर बात करें. प्रशांत स्कूटी के बीच में और कार्तिक पीछे बैठा. जैसे ही स्कूटी थोड़ी दूर पहुंची, कार्तिक ने पीछे से चाकू निकालकर प्रशांत का गला रेतने की कोशिश की और चिल्लाकर कहा कि वो सबको मार डालेगा. महिला के पिता ने तत्परता दिखाते हुए स्कूटी रोक दी और खुद को किसी तरह बचाया.
आरोपी फरार, युवक ICU में भर्ती
हमले के बाद आसपास के लोग शोर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक कार्तिक चाकू लेकर फरार हो चुका था. गंभीर रूप से घायल प्रशांत को पहले पास के क्लिनिक और फिर मणिपाल अस्पताल ले जाया गया, जहां वो ICU में भर्ती है. महिला के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सेल्वा कार्तिक के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसकी मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है.


