'हनीमून पर ले गई सारे गहने, वापसी की टिकट नहीं', राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम का क्या था प्लान?

सोनम रघुवंशी ने शादी के एक हफ्ते बाद प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की साजिश रची. मेघालय में हनीमून के बहाने हत्या की गई. कॉल डिटेल्स और सबूतों ने साजिश को उजागर किया. पुलिस ने तीन हत्यारों को पकड़ा और सोनम ने आत्मसमर्पण किया. परिवार ने मामले की CBI जांच की मांग की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

11 मई को शादी के सिर्फ सात दिन बाद सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की योजना बनाई. यह जानकारी तब सामने आई जब तीन कथित सुपारी किलर गिरफ्तार किए गए और सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया. इंदौर के एडीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार, सोनम और राज ने साथ रहने की ख्वाहिश में राजा को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया.

हत्यारों की भर्ती और खतरनाक योजना

राज कुशवाह ने विशाल चौहान उर्फ विक्की, आनंद कुर्मी और आकाश ठाकुर को राजा की हत्या के लिए सुपारी दी. इनका मकसद था कि राजा को एक सुनसान जगह पर मारा जाए और शव को ऐसे ठिकाने लगाया जाए कि उसका कोई पता न चले.

मेघालय में प्लान को अंजाम देने की कोशिश

सोनम ने अपने पति को मेघालय में हनीमून पर चलने को राजी किया और 19 मई को वे रवाना हो गए. 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स के सोहरा इलाके में राजा लापता हो गया और 2 जून को उसका शव एक गहरी खाई से बरामद हुआ. पुलिस को हत्या में इस्तेमाल हुआ चाकू मिला, जो स्थानीय नहीं था, जिससे उन्हें शक हुआ कि बाहरी लोग शामिल हैं.

कॉल डिटेल्स से खुला राज़

मेघालय पुलिस ने जांच में पाया कि सोनम ने हत्या से पहले हत्यारों से फोन पर बातचीत की थी और उसकी आखिरी लोकेशन भी उन्हीं के आसपास मिली. इससे पूरा मामला हत्या की साजिश की ओर इशारा करता है.

प्रेम कहानी से साजिश तक

राज, सोनम के भाई की फैक्ट्री में सहायक के तौर पर काम करता था, जहां दोनों की दोस्ती गहरी हो गई. एक समय के बाद राज सोनम के घर के पास रहने लगा, लेकिन जब परिवार को इस रिश्ते की भनक लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया और सोनम की शादी किसी और से कराने का निर्णय लिया. अक्टूबर 2024 में सोनम की सगाई राजा रघुवंशी से हुई और जल्द ही शादी कर दी गई.

ससुराल वालों को हुआ शक

राजा की मां उमा रघुवंशी ने बताया कि सगाई के बाद सोनम राजा से दूरी बनाए रखती थी और शादी के बाद हनीमून पर जाने का प्रस्ताव भी उसी ने दिया था. सोनम ने हनीमून के खर्च के लिए राजा से ₹9 लाख लिए और सभी गहने भी साथ ले गई. राजा 23 मई से संपर्क में नहीं था और 24 मई को सोनम की आखिरी बार बात हुई थी.

परिवार में बंटा भरोसा

राजा के भाई विपिन ने कहा कि सोनम और उसका भाई अक्सर राजा से बात करते थे, लेकिन अब लगता है कि वही बातचीत साजिश का हिस्सा थी. सोनम के पिता देवी सिंह ने पुलिस जांच पर भरोसा न जताते हुए CBI जांच की मांग की और कहा कि अगर उनकी बेटी दोषी पाई जाती है, तो उसे फांसी दी जाए.

calender
09 June 2025, 08:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag