'वो अकेली, रो रही थी...', ढाबे वाले ने बताई गिरफ्तारी से पहले सोनम रघुवंशी की हालत
मेघालय हनीमून मर्डर केस में राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है, जिसे यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है.

मेघालय के चेरापूंजी में एक गहरी खाई में मिली राजा रघुवंशी की लाश के रहस्य ने अब एक चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है. इस केस में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, सोनम वहां अकेली और रोती हुई पहुंची थी, जिसके बाद ढाबा संचालक ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम ने अपने पति की हत्या के लिए मध्यप्रदेश के कुछ लोगों को सुपारी दी थी. घटना उस समय की है जब दोनों मेघालय में हनीमून मना रहे थे. पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक की तलाश जारी है.
ढाबे पर सोनम ने मांगा मोबाइल
ढाबा संचालक साहिल यादव के अनुसार, बीती रात करीब 1 बजे सोनम रघुवंशी अकेली ढाबे पर पहुंची और जोर-जोर से रो रही थी. साहिल यादव ने मीडिया से कहा कि रात करीब एक बजे वो मेरे ढाबे पर आई और रो रही थी. उसने कहा कि उसे अपने घर फोन करना है, तो मैंने अपना मोबाइल दिया. कॉल करने के बाद मैंने उसे बैठाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस आ गई और उसे अपने साथ ले गई.
पहले अस्पताल, फिर 'वन स्टॉप सेंटर' पहुंचाया
गाजीपुर पुलिस के मुताबिक, सोनम को सबसे पहले इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी प्रारंभिक जांच की गई. इसके बाद उसे गाजीपुर के एक वन स्टॉप सेंटर भेजा गया. सोमवार सुबह वहां पहुंचे एक सर्कल अधिकारी ने सोनम से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ भी नहीं कहा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही मेघालय पुलिस की टीम गाजीपुर पहुंचेगी, सोनम को उनकी कस्टडी में सौंप दिया जाएगा.
हनीमून पर रची गई थी हत्या की साजिश?
मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए मध्यप्रदेश के कुछ लोगों को सुपारी दी थी. ये हत्या उस समय हुई जब दोनों हनीमून मनाने मेघालय गए थे. 23 मई को दोनों लापता हो गए थे और कुछ दिन बाद राजा की लाश चेरापूंजी की एक गहरी खाई में मिली थी. इसके बाद से ही सोनम की तलाश चल रही थी.
मेघालय पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
सोमवार को मेघालय पुलिस को इस केस में बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने सोनम के साथ-साथ तीन हत्यारों को भी गिरफ्तार किया. इन सभी को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया. मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा- राजा मर्डर केस में #meghalayapolice ने 7 दिन में बड़ी सफलता हासिल की है... मध्यप्रदेश के 3 हमलावर गिरफ्तार किए गए हैं, महिला ने सरेंडर किया है और एक आरोपी की तलाश जारी है... शानदार काम #meghalayapolice.
डीजीपी ने किया खुलासा
मेघालय की पुलिस महानिदेशक एल नोंग्रांग ने कहा कि इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या में उसकी पत्नी की भूमिका सामने आई है. उसने अपने पति की हत्या के लिए पेशेवर हत्यारों को सुपारी दी थी. अब पुलिस इस साजिश के हर पहलू को खंगाल रही है और फरार चौथे आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.