score Card

'झुग्गियों में पसरा सन्नाटा, घरों पर ताले', नोएडा में बंगाली प्रवासियों में भाषी लोगों में डर का माहौल

दिल्ली-एनसीआर में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों की पहचान को लेकर वेरिफिकेशन ड्राइव से बंगाली भाषी समुदाय में डर का माहौल है. कई लोगों ने इलाके छोड़े, कुछ हिरासत में लिए गए. नोएडा, दिल्ली और गुड़गांव की बस्तियों में असुरक्षा की भावना फैल रही है, जबकि कई नागरिक खुद को भारतीय बता रहे हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

illegal immigrants India: दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों की पहचान के लिए प्रशासनिक सक्रियता तेज़ हो गई है. विशेषकर दिल्ली और गुड़गांव में हाल ही में वेरिफिकेशन ड्राइव चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत बंगाली भाषी समुदाय के लोगों से नागरिकता संबंधी दस्तावेज़ मांगे जा रहे हैं. इस प्रक्रिया में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जिससे आसपास के क्षेत्रों, विशेषकर नोएडा में भय का माहौल बन गया है.

नोएडा में बढ़ा असुरक्षा का डर

नोएडा के सेक्टर 93A के निवासी बिनॉय, जो नारियल बेचते हैं, ने अपनी भारतीय नागरिकता स्पष्ट करते हुए बताया कि वे कोलकाता से हैं. बिनॉय की चिंता अनुचित नहीं है क्योंकि मई 2025 में गृह मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिया था कि वे अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों की पहचान कर, उन्हें देश से बाहर निकालने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार करें.

झुग्गियों में पसरा सन्नाटा, घरों पर ताले

गुड़गांव और दिल्ली में ड्राइव शुरू होने के बाद नोएडा के कई इलाकों में बस्तियां वीरान हो गई हैं. सर्फाबाद लिंक रोड के पास झुग्गियों में एक साथ रहने वाले बंगाली और बिहारी प्रवासी परिवारों ने डर के कारण इलाका छोड़ना शुरू कर दिया है. कई घरों पर ताले लगे हुए हैं, बैग पैक हो चुके हैं, बर्तन तक बेच दिए गए हैं.

आज भी कई लोग चले गए हैं

अपने छोटे बच्चे के साथ रहने वाली रुना ने बताया कि उन्होंने घर का सामान वापस गांव भेज दिया है और ट्रेन के टिकट बुक कर लिए हैं. उन्होंने बताया कि उनकी मां पिछले एक साल से बीमार हैं और वर्तमान घटनाक्रम से घबरा गई हैं. रुना ने यह भी स्पष्ट किया कि वे बांग्लादेशी नहीं हैं बल्कि बंगाली भाषा बोलने वाले भारतीय हैं. बावजूद इसके, अगर प्रशासन अभियान चलाता है तो खुद को समझाना मुश्किल हो सकता है.

गुड़गांव में भी बंगाली भाषियों को हिरासत में लिया गया

गुड़गांव में पुलिस द्वारा चलाए गए वेरिफिकेशन अभियान में कई बंगाली भाषी लोगों को दस्तावेज़ दिखाने के बावजूद अवैध प्रवासी समझकर हिरासत में लिया गया. हालांकि पुलिस का कहना है कि वे केवल बांग्लादेशियों को पकड़ रहे हैं. 26 जुलाई को एक बयान में उन्होंने बताया कि वेरिफिकेशन अभियान सीमित उद्देश्य के तहत चलाया जा रहा है.

काम छोड़ना संभव नहीं

नोएडा के सेक्टर 78 और 93A में भी प्रवासी समुदाय में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कई लोग हालात सामान्य होने पर लौटने की बात कह रहे हैं. वहीं, कूड़ा बीनने का कार्य करने वाले राजू का कहना है कि वे स्थान नहीं छोड़ सकते क्योंकि उनकी जीविका इसी पर निर्भर है.

calender
08 August 2025, 12:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag