score Card

'26 लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार है सरकार', पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि खुफिया अलर्ट के बावजूद नागरिकों और पर्यटकों की सुरक्षा में विफलता रही. कर्नाटक में आयोजित कार्यक्रम में खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा कारणों से कश्मीर यात्रा टाली, लेकिन सरकार ने पर्यटकों को चेतावनी नहीं दी. राहुल गांधी ने राज्य सरकार की गारंटी योजनाओं की सराहना की, जबकि सिद्धारमैया ने नेताओं का स्वागत किया और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. कर्नाटक के विजयनगर जिले में आयोजित 'साधना समावेश' नामक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार खुफिया एजेंसियों से मिले अलर्ट के बावजूद नागरिकों और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असफल रही. खड़गे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा खतरों के मद्देनजर कश्मीर की अपनी यात्रा रद्द कर दी, लेकिन सरकार ने आम नागरिकों और पर्यटकों के लिए ऐसी कोई एहतियात नहीं बरती.

खड़गे ने उठाए सवाल

खड़गे ने कहा, “कश्मीर में 26 निर्दोष नागरिक मारे गए क्योंकि सरकार ने उन्हें संभावित खतरे के बारे में नहीं बताया. जब प्रधानमंत्री को खुफिया एजेंसियों ने यात्रा से मना किया, तो क्या पर्यटकों को आगाह नहीं किया जाना चाहिए था? यदि सरकार ने उचित सूचना दी होती, तो ये जानें बचाई जा सकती थीं.” उन्होंने इस घटना को  'छुट-पुट युद्ध' बताते हुए मोदी सरकार की आतंकवाद से निपटने की रणनीति पर सवाल खड़े किए.

कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं की भारी मौजूदगी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह बयान उस समय दिया जब वे कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित समारोह में हिस्सा ले रहे थे. होस्पेट शहर में हुए इस आयोजन में राहुल गांधी, एआईसीसी महासचिव रणदीप सुरजेवाला और अन्य वरिष्ठ नेताओं की भी उपस्थिति रही. इस मौके पर राज्य की उपलब्धियों को जनता के सामने लाने के साथ-साथ केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना भी की गई.

क्या बोले राहुल गांधी?

समारोह के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की 'गारंटी योजनाओं' की सराहना की. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य राज्य के गरीब और वंचित वर्गों को सशक्त बनाना है. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार का लक्ष्य हर परिवार को जमीन का मालिकाना हक दिलाना है. हमने अब तक 2,000 राजस्व गांवों की घोषणा की है और आने वाले समय में 500 और गांवों को जोड़ा जाएगा.” राहुल ने यह भी बताया कि राज्य में डिजिटल भूमि रजिस्ट्री की दिशा में तेजी से काम हो रहा है ताकि पारदर्शिता और कानूनी अधिकार सुनिश्चित किए जा सकें.

सिद्धारमैया ने किया नेताओं का स्वागत

इससे पहले, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जिंदल विजयनगर हवाई अड्डे पर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का भव्य स्वागत किया. इसके बाद सभी नेता एक साथ समारोह स्थल के लिए रवाना हुए, जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि उनकी सरकार गरीबों, किसानों और महिलाओं के लिए प्रतिबद्ध है.

calender
20 May 2025, 05:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag