'उन्होंने धर्म पूछा, हमने कर्म देखा', जम्मू-कश्मीर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पाकिस्तान पर कड़ा हमला
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू और कश्मीर दौरे पर पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवादियों को उनके कर्मों के आधार पर खत्म किया. उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर सवाल उठाए और अंतर्राष्ट्रीय निगरानी की मांग की.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू और कश्मीर दौरे के दौरान पाकिस्तान को कठोर शब्दों में चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाया, जबकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों को उनके कर्मों के आधार पर खत्म किया. इसके साथ ही, उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु अस्त्रों की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) को पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
रक्षामंत्री ने भारतीय सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में निर्दोष लोगों को उनके धर्म के आधार पर मारा. पूरी दुनिया ने देखा कि आपने इसका जवाब किस तरह से दिया… हम आतंकवादियों को उनके कर्मों के आधार पर खत्म करते हैं, ये हमारा भारतीय धर्म है. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया था.
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर सवाल
रक्षामंत्री ने पाकिस्तान को एक गैर जिम्मेदार राष्ट्र बताते हुए उसके परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कई बार भारत को परमाणु धमकी दी है. क्या ऐसे अस्थिर राष्ट्र के पास परमाणु हथियार सुरक्षित हो सकते हैं? इसके बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की निगरानी की मांग की, ताकि दुनिया की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि हमारी सेना के हमले सटीक होते हैं और जब हम अपना लक्ष्य साधते हैं तो दुश्मन को गिनती करने की जरूरत नहीं पड़ती. भारत का आतंकवाद के खिलाफ संकल्प इतना मजबूत है कि हमने पाकिस्तान के परमाणु ब्लैकमेल की भी परवाह नहीं की.
ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान की असुरक्षा
राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर का हवाला देते हुए कहा कि ये ऑपरेशन स्पष्ट कर चुका है कि पाकिस्तान और उसके आतंकवादी अब कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी और उनके आकाओं को हर जगह निशाना बनाया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी का कड़ा संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा था कि आतंक और वार्ता एक साथ नहीं चल सकते, आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते और खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. साथ ही, उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि भारत पाकिस्तान के परमाणु ब्लैकमेल को अब और बर्दाश्त नहीं करेगा.


