score Card

'तेजाब से जला देंगे तुम्हारी आवाज', बंगाल में टीएमसी विधायक की बीजेपी नेता को धमकी

पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक अब्दुर रहीम बख्शी ने भाजपा नेता शंकर घोष को तेजाब से हमला करने की धमकी दी. भाजपा ने इस बयान की कड़ी निंदा की है और लोकतंत्र के लिए खतरा बताया. राजनीतिक दबाव बढ़ने के बीच अब बख्शी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग हो रही है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

TMC MLA threat: पश्चिम बंगाल की राजनीति एक बार फिर विवादों में घिर गई है, जब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक विधायक ने एक भाजपा नेता को तेजाब से हमला करने की धमकी दी. यह बयान उस वक्त आया जब राज्य में बंगाली प्रवासी मजदूरों के अपमान को लेकर माहौल पहले से ही तनावपूर्ण है.

भाजपा नेता को तेजाब डालने की धमकी

मालदा जिले के टीएमसी अध्यक्ष और विधायक अब्दुर रहीम बख्शी ने शनिवार को एक सार्वजनिक सभा में भाजपा नेता शंकर घोष को सीधा निशाना बनाया. बख्शी ने कहा कि घोष बार-बार पश्चिम बंगाल से बाहर काम करने वाले बंगाली प्रवासी मजदूरों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी कहते हैं, जो अपमानजनक और झूठा है. बख्शी ने कहा कि अगर मैंने तुम्हें यह कहते फिर सुना, तो तुम्हारे मुंह में तेजाब डालकर आवाज जला दूंगा. यह पश्चिम बंगाल है, यहां बंगालियों को चुप कराने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. तुम्हारा चेहरा तेजाब से जला दूंगा.

पहले भी दे चुके हैं भड़काऊ बयान

यह पहली बार नहीं है जब अब्दुर रहीम बख्शी इस तरह की उग्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके पहले भी वह भाजपा, सीपीआई (एम) और कांग्रेस नेताओं को हाथ-पैर काटने की धमकी दे चुके हैं. उन्होंने मालदा जिले के लोगों से भाजपा का बहिष्कार करने और पार्टी के झंडे फाड़ने का भी आह्वान किया.

हम डरने वाले नहीं

बख्शी के बयानों पर भाजपा की प्रतिक्रिया तीव्र रही. भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कहा कि टीएमसी इस तरह की भाषा से अपने डर को जाहिर कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता न झुकेंगे, न डरेंगे और न रुकेंगे. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण में विश्वास करते हैं. भंडारी ने यह भी आरोप लगाया कि टीएमसी वोट बैंक की राजनीति के तहत घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों का समर्थन करती है और जो भी इस मुद्दे को उठाता है, उसे डराने की कोशिश की जाती है.

टीएमसी की संस्कृति पर उठे सवाल

मालदा उत्तर से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू ने भी बख्शी के बयान की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस की संस्कृति है. डराना, धमकाना और कट्टरता फैलाना. बख्शी सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह की बातें करते हैं. मुर्मू ने यह भी कहा कि इस तरह के बयान लोकतंत्र के लिए खतरा हैं और इससे यह स्पष्ट होता है कि टीएमसी आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकती.

कानूनी कार्रवाई की मांग बढ़ी

राजनीतिक हलकों में अब यह मांग उठ रही है कि अब्दुर रहीम बख्शी पर कानूनी कार्रवाई की जाए. भाजपा नेताओं का कहना है कि यह बयान न सिर्फ भड़काऊ है, बल्कि खुलेआम हिंसा के लिए उकसाता है, जो कानून के खिलाफ है.

calender
07 September 2025, 04:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag