score Card

'राहुल गांधी को बनाएंगे अगला प्रधानमंत्री', वोटर अधिकार यात्रा के बीच तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

बिहार के नवादा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाएंगे. उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गरीबों के वोट चोरी और मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया.

Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा जोर पकड़ रही है. मंगलवार को यात्रा अपने तीसरे दिन नवादा पहुंची. इस मौके पर राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन मजबूत सरकार बनाएगा और राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाएंगे. 

चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला

तेजस्वी यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि जीवित मतदाताओं को मृत घोषित करना एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग चुनाव आयोग के साथ मिलकर गरीबों का वोट छीनने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि बिहार को आसानी से चुना लगा देंगे, लेकिन मोदी जी ये नहीं जानते कि हम बिहारी हैं, और हमारा बिहार सब पर भारी है.

'हम लोग चूना खैनी में मिलाकर रगड़ देते हैं'

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हम लोग चूना खैनी में मिलाकर रगड़ दिया करते हैं. चाहे कोई भी जाति, वर्ग या धर्म से हो, हम सबको साथ लेकर नया बिहार बनाएंगे. मोदी जी ने बिहार के लोगों के साथ धोखा किया है. तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने नवादा आकर जनता को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम बिहार से एनडीए को उखाड़ फेंकें और बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाएं. इस बार हम सब मिलकर लोकसभा में राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे.

तेजस्वी ने आगे कहा कि भाजपा ना केवल वोटर लिस्ट से नाम काट रही है बल्कि पेंशन और राशन जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी लोगों को वंचित कर रही है. वहीं, राहुल गांधी ने भी कहा कि अगर समय मिला तो उनकी पार्टी ‘वोट चोरी’ का पर्दाफाश करेगी.

calender
19 August 2025, 01:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag