score Card

'तुम DRDO से हो', बेंगलुरु में रोड रेज घटना में विंग कमांडर आदित्य बोस और पत्नी पर हमला, हरकत में आई पुलिस

विंग कमांडर आदित्य बोस के अनुसार, घटना 18 अप्रैल, 2025 की है, जब दम्पति सी.वी. रमन नगर स्थित डीआरडीओ कॉलोनी से हवाई अड्डे जा रहे थे, तभी एक बाइक सवार ने कथित तौर पर उनकी कार रोकी और कन्नड़ में गालियां देने लगा. उन्होंने मेरी कार पर DRDO का स्टिकर देखा और कहा 'तुम DRDO के लोग हो'... तो उन्होंने मेरी पत्नी को भी गाली दी. जैसे ही मैं अपनी कार से बाहर निकला, बाइक सवार ने मेरे माथे पर चाबी मार दी और खून बहने लगा

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर आदित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता पर बेंगलुरु में रोड रेज की घटना में हमला किया गया. दोनों अधिकारी सीवी रमन नगर में डीआरडीओ कॉलोनी से एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. विंग कमांडर बोस ने पूरी घटना के बारे में एक वीडियो और जानकारी साझा की. हालांकि घटना को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले विंग कमांडर ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन अब उनकी पत्नी मधुमिता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

कन्नड़ में गालियां देने लगा हमलावर

विंग कमांडर बोस के अनुसार, घटना 18 अप्रैल, 2025 की है, जब दम्पति सी.वी. रमन नगर स्थित डीआरडीओ कॉलोनी से हवाई अड्डे जा रहे थे, तभी एक बाइक सवार ने कथित तौर पर उनकी कार रोकी और कन्नड़ में गालियां देने लगा. बोस ने बताया कि इसके बाद, जब बाइक सवार ने उनके वाहन पर डीआरडीओ का स्टिकर देखा तो स्थिति और बिगड़ गई, जिसके बाद उस व्यक्ति ने उन पर और उनकी पत्नी पर अपमानजनक टिप्पणियां कीं.

विंग कमांडर को आईं गंभीर चोटें

जब बोस कार से उतरकर इस घटना को सुलझाने के लिए आए, तो बाइक सवार ने कथित तौर पर उनके माथे पर चाबी से वार किया, जिससे काफी खून बहने लगा. उन्होंने यह भी बताया कि सड़क पर मौजूद अन्य लोग भी शुरुआती हमलावर में शामिल हो गए, जिनमें से एक व्यक्ति ने पत्थर उठाकर उनके सिर पर वार कर दिया. जब यह घटना घटी, तो अधिकारी ने घायल अवस्था में वीडियो रिकॉर्ड किया, उसका चेहरा और गर्दन खून से लथपथ था.

पत्नी के साथ की गाली-गलौज

वीडियो में विंग कमांडर ने कहा: "पीछे से एक बाइक आई और हमारी कार को रोका. उस आदमी ने कन्नड़ में मुझे गाली देना शुरू कर दिया. जब उन्होंने मेरी कार पर DRDO का स्टिकर देखा और कहा 'तुम DRDO के लोग हो'... तो उन्होंने मेरी पत्नी को भी गाली दी. जैसे ही मैं अपनी कार से बाहर निकला, बाइक सवार ने मेरे माथे पर चाबी मार दी और खून बहने लगा."

विंग कमांड ने यह भी कहा कि वे घटनास्थल पर खड़े होकर चिल्ला रहे थे और सवाल कर रहे थे कि नागरिक सशस्त्र बलों के सदस्य के साथ इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकते हैं. उन्होंने देश की रक्षा में सेवा करने के बावजूद हमला किए जाने की विडंबना को इंगित करते हुए नाराजगी भी व्यक्त की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, बेंगलुरु पुलिस ने घटना पर संज्ञान लिया और मामले की जांच करने में जुट गई. इसके अलावा, पुलिस आगे की जांच के लिए पीड़ित से संपर्क करने की भी कोशिश कर रही है.

calender
21 April 2025, 04:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag