score Card

दिल्ली के अक्षरधाम में जेडी वेंस परिवार का स्वागत, बच्चों ने पहनी भारतीय पोशाक

वेंस परिवार ने अक्षरधाम मंदिर की बारीक कलाकारी और भव्य स्थापत्य को निहारते हुए भारत की आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक धरोहर का गहराई से अनुभव किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा की शुरुआत दिल्ली स्थित स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के दर्शन से की. उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल भी मौजूद रहे. वेंस परिवार ने भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए पारंपरिक परिधान धारण किए, जहां बच्चों ने कुर्ता-पायजामा और अनारकली पोशाक पहनकर भारतीय रंग में रंगने का प्रयास किया.

मंदिर परिसर में लगभग 55 मिनट बिताए

मंदिर परिसर में लगभग 55 मिनट बिताने के दौरान उन्होंने मंदिर की अद्वितीय नक्काशी और स्थापत्य कला की सराहना की. मंदिर प्रवक्ता राधिका शुक्ला ने बताया कि वेंस परिवार ने स्वामीनारायण भगवान के दर्शन कर विश्व शांति के लिए प्रार्थना की और भारत उपवन व गजेंद्र पीठ जैसी प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया.

भारत की समृद्ध कला

मंदिर की अतिथि पुस्तिका में जेडी वेंस ने लिखा कि इस अद्भुत स्थान पर हमें आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद. यह मंदिर भारत की समृद्ध कला, संस्कृति और धार्मिक परंपरा का जीवंत उदाहरण है. हमारे बच्चों ने इस अनुभव का विशेष आनंद लिया. 

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह यात्रा भारत-अमेरिका के साझा मूल्यों आस्था, शांति और एकता को दर्शाती है और द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है.

वेंस का चार दिवसीय भारत दौरा

वेंस का यह चार दिवसीय भारत दौरा 21 से 24 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें वे दिल्ली, जयपुर और आगरा का भ्रमण करेंगे. दिल्ली आगमन पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पालम एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. स्वागत समारोह में उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. भारत आगमन से पहले पालम हवाई अड्डे के आस-पास उनके स्वागत में पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए थे, जो भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की अहमियत को दर्शाते हैं. 

calender
21 April 2025, 03:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag