27 बार दुबई गईं,अब हिरासत में....अभिनेत्री रान्या राव की सोना तस्करी पर बड़ा खुलासा, पहली तस्वीर आई सामने!
दुबई से लौटते वक्त कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर 12 करोड़ से ज्यादा के सोने की तस्करी का आरोप है. डीआरआई की टीम इस मामले की जांच कर रही है और अब रान्या की हिरासत की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है. क्या सच में रान्या इतने बड़े तस्करी रैकेट का हिस्सा हैं या कोई और कहानी छुपी है? जानिए पूरा मामला!

Gold Smuggling: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री रान्या राव इस वक्त बड़े विवाद में फंस गई हैं. उन पर सोने की तस्करी का गंभीर आरोप लगा है. हाल ही में उनकी हिरासत की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसने इस मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.
बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार रात रान्या राव को गिरफ्तार किया गया. वह दुबई से लौटी थीं और उनके पास 14.8 किलोग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 12.86 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जांच एजेंसी डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने उन्हें कस्टडी में ले लिया है और अब इस मामले की गहराई से जांच हो रही है.
जमानत याचिका पर फैसला बाकी, डीआरआई ने फिर मांगी हिरासत
रान्या राव ने अदालत में जमानत के लिए याचिका दायर की, लेकिन आर्थिक अपराध न्यायालय ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं सुनाया है. अदालत ने शुक्रवार तक के लिए आदेश सुरक्षित रख लिया है.
वहीं, डीआरआई के वकील ने दलील दी कि रान्या से और पूछताछ की जरूरत है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने तस्करी का ये खेल कैसे और किसके साथ मिलकर खेला. उन्होंने यह भी दावा किया कि रान्या राव ने इस साल 27 बार दुबई की यात्रा की है, जो कि काफी संदिग्ध है. इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि वह लंबे समय से सोना तस्करी के इस नेटवर्क का हिस्सा रही होंगी.
बचाव पक्ष का दावा – "बिना वजह हिरासत में रखा जा रहा"
हालांकि, रान्या राव के वकील ने डीआरआई के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि एजेंसी पहले ही उनसे लंबी पूछताछ कर चुकी है. उनका मानना है कि अब उन्हें हिरासत में रखने का कोई औचित्य नहीं है.
बचाव पक्ष ने यह भी सवाल उठाया कि जब अभिनेत्री की जमानत याचिका दायर हो गई थी, तो डीआरआई ने अचानक से उन्हें दोबारा हिरासत में लेने का फैसला क्यों किया? उनके मुताबिक, यह कदम संदेहजनक है और शायद सिर्फ मामले को खींचने के लिए उठाया गया है.
अब सबकी नजरें शुक्रवार के फैसले पर!
इस हाई-प्रोफाइल मामले में अब शुक्रवार को बड़ा फैसला आ सकता है. अदालत तय करेगी कि रान्या राव को जमानत मिलेगी या नहीं. इस केस ने न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि पूरे देश का ध्यान खींच लिया है. अब देखना होगा कि क्या रान्या राव निर्दोष साबित होती हैं, या उनके खिलाफ जांच और गहरी जाएगी.


