score Card

‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट दिन 14: रणवीर सिंह की फिल्म 800 करोड़ के बेहद करीब, 2025 की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' अपने दमदार कंटेंट और ज़बरदस्त वर्ड-ऑफ-माउथ की वजह से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने की राह पर है. दूसरे हफ़्ते में भी मज़बूत पकड़ बनाए रखते हुए, यह एक्शन-गैंगस्टर ड्रामा तेज़ी से ₹800 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुँच रही है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने अपने दमदार कंटेंट और जबरदस्त वर्ड-ऑफ-माउथ के सहारे नया इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. दूसरे हफ्ते में भी मजबूत पकड़ बनाए रखते हुए यह एक्शन-गैंगस्टर ड्रामा फिल्म वैश्विक स्तर पर 800 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर तेज़ी से बढ़ रही है. घरेलू और विदेशी बाजारों में शानदार प्रदर्शन के चलते इसे 2025 की अब तक की सबसे बड़ी थिएटर सफलताओं में गिना जा रहा है.

वैश्विक कमाई में लगातार उछाल

व्यापारिक अनुमानों के मुताबिक, ‘धुरंधर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन जल्द ही 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकता है. खासतौर पर ओवरसीज मार्केट्स में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जहां भारतीय दर्शकों के साथ-साथ विदेशी ऑडियंस भी इसे पसंद कर रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यही रफ्तार बनी रही, तो फिल्म आने वाले दिनों में नए रिकॉर्ड भी बना सकती है.

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़

भारत में भी ‘धुरंधर’ की कमाई लगातार स्थिर बनी हुई है. 14वें दिन के अंत तक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 460.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. यह आंकड़ा दर्शाता है कि फिल्म केवल शुरुआती हाइप पर नहीं, बल्कि अपनी कहानी और प्रस्तुति के दम पर टिके रहने में सफल रही है. इंडस्ट्री ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, गुरुवार रात 10 बजे तक फिल्म ने 23 करोड़ रुपये की कमाई की.

ऑक्यूपेंसी में भी दिखा दम

दूसरे हफ्ते के 14वें दिन ‘धुरंधर’ की कुल ऑक्यूपेंसी 29.48 प्रतिशत रही. सुबह के शो में 18.28 प्रतिशत की शुरुआत के बाद दोपहर में यह 32.08 प्रतिशत तक पहुंची, जबकि शाम के शो में 38.08 प्रतिशत की शानदार ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. यह साफ संकेत है कि दर्शकों की दिलचस्पी अभी भी बनी हुई है.

2025 की टॉप फिल्मों में शामिल

इन आंकड़ों के साथ ‘धुरंधर’ ने 2025 की टॉप तीन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस साल अब तक सबसे आगे कांतारा चैप्टर 1 (622.04 करोड़) और उसके बाद छावा (601.54 करोड़) हैं. रणवीर सिंह की इस फिल्म ने हालिया रिलीज़ कई बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.

स्टारकास्ट और भविष्य की योजना

Ranveer Singh की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन Aditya Dhar ने किया है. फिल्म में Akshaye Khanna, Arjun Rampal, R Madhavan, Sanjay Dutt और सारा अर्जुन जैसे कलाकार नजर आते हैं. ‘धुरंधर’ को दो-भागों में बनी गैंगस्टर गाथा के रूप में तैयार किया गया है, जिसका दूसरा भाग ईद 2026 पर रिलीज होने की योजना है.

calender
19 December 2025, 10:49 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag