क्रूज पर शाही शादी, लग्जरी कारों का काफिला और करोड़ों की मनी ट्रेल...UP के यूट्यूबर पर ED का शिकंजा
उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर से आकर सोशल मीडिया पर मशहूर हुए यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के दायरे में आ गए हैं. ED ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ जांच तेज़ कर दी है.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के एक छोटे शहर से निकलकर सोशल मीडिया पर चमक बटोरने वाले यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की सख्त कार्रवाई के घेरे में हैं. अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने उनके खिलाफ जांच तेज कर दी है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के उन्नाव, लखनऊ, नवाबगंज सहित कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी कर एजेंसी ने करोड़ों की संपत्ति और अहम दस्तावेज जब्त किए हैं.
छापेमारी में क्या मिला
ED की कार्रवाई के दौरान कई वित्तीय दस्तावेज, डिजिटल डिवाइसेज़ और संपत्ति से जुड़े सबूत सामने आए हैं. जांच एजेंसी का दावा है कि ये दस्तावेज अवैध ऑनलाइन बेटिंग से हुई कमाई और उसके जरिए किए गए निवेश की मनी ट्रेल को दर्शाते हैं. अधिकारियों के अनुसार, यह मामला केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं, बल्कि एक बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करता है.
दुबई क्रूज शिप की ‘शाही शादी’ जांच के घेरे में
सूत्रों के मुताबिक, ED की जांच का दायरा अब अनुराग द्विवेदी की दुबई में हुई भव्य शादी तक पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि यह शादी एक क्रूज शिप पर आयोजित की गई थी, जिसमें भारी खर्च किया गया. इस समारोह में रिश्तेदारों के साथ-साथ कुछ सेलिब्रिटीज के शामिल होने की भी चर्चा है. अब एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि इस आयोजन के लिए फंड कहां से आया और इसमें शामिल मेहमानों की भूमिका क्या थी.
अवैध बेटिंग ऐप्स के प्रचार का आरोप
ED का आरोप है कि अनुराग द्विवेदी ऑनलाइन अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार करते थे. इन ऐप्स से होने वाली कमाई को कथित तौर पर हवाला के जरिए विदेश भेजा गया और दुबई के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश किया गया. छापेमारी के दौरान मिले कागजात इस पूरे आर्थिक लेन-देन की ओर संकेत करते हैं.
जांच एजेंसी ने कार्रवाई के दौरान चार महंगी लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की हैं. इनमें लैंबोर्गिनी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी कारें शामिल हैं. ED का कहना है कि इन वाहनों की खरीद में इस्तेमाल धन के स्रोत की भी जांच की जा रही है.
दुबई भागा यूट्यूबर
अधिकारियों के अनुसार, अनुराग द्विवेदी फिलहाल दुबई में रह रहे हैं और ED की ओर से जारी किए गए कई समनों के बावजूद पेश नहीं हुए हैं. इससे एजेंसी की शंकाएं और गहरी हो गई हैं. अब उनके फंडिंग चैनल, बिजनेस पार्टनर्स और सहयोगियों की गतिविधियों की भी जांच की जा रही है.
पश्चिम बंगाल की FIR से जुड़ा मामला
यह पूरा मामला पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा दर्ज उस FIR से जुड़ा है, जिसमें धोखाधड़ी, जालसाजी और अवैध सट्टेबाजी के आरोप शामिल हैं. इसी आधार पर ED ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत जांच शुरू की थी.


