score Card

नो पीयूसी, नो फ्यूल, 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम...तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं सुधर रहे दिल्ली के हालात, धुंध-कोहरे की चपेट में राजधानी

दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया, जिससे दृश्यता 100 मीटर से नीचे गिर गई. उड़ानें और सड़क यातायात प्रभावित हुए. AQI 387 तक पहुंचा. IMD ने येलो अलर्ट जारी किया और सावधानी बरतने की सलाह दी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता अत्यधिक कम हो गई और हवाई व सड़क परिवहन प्रभावित हुआ. दिल्ली हवाई अड्डे ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि श्रेणी III (CAT III) की उड़ानें संचालित हो रही हैं, जिसके कारण देरी और व्यवधान संभव हैं. इंडिगो, एयर इंडिया सहित कई एयरलाइनों ने भी मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है और यात्रियों को उड़ान संचालन में संभावित रुकावट के प्रति सचेत किया है.

वायु गुणवत्ता का गंभीर स्तर

राजधानी में वायु गुणवत्ता (AQI) स्तर गिरकर 387 हो गया, जो गंभीर श्रेणी के करीब है. दिल्ली में स्थापित 39 निगरानी केंद्रों में से 14 में AQI 400 से अधिक दर्ज किया गया. शेष अधिकांश केंद्रों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी के कगार पर है. विशेषज्ञों ने कहा है कि ठंडी हवा और कोहरे के कारण प्रदूषण के कण हवा में लंबे समय तक बने रह रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

सड़क यातायात पर असर

दिल्ली-एनसीआर में दृश्यता 100 मीटर से नीचे गिर गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी किया है और सुबह के समय घने कोहरे की संभावना जताई है. अधिकारियों ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए चेतावनी दी है और वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक गति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

उत्तर प्रदेश में भी घने कोहरे के कारण अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और राज्य में निर्धारित गति सीमा से अधिक चलने वाले वाहनों पर जुर्माने की घोषणा की गई है.

तापमान में बदलाव 

गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में अभी तक शीत लहर नहीं आई है और दिसंबर के इस समय आमतौर पर पड़ने वाली कड़ाके की ठंड भी नहीं पड़ी है.

उत्तर भारत के अन्य शहरों में भी घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है. IMD के अनुसार, रविवार (21 दिसंबर) और सोमवार (22 दिसंबर) को राजधानी में फिर से घने कोहरे की संभावना है. अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तीन दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होगी.

दिशा-निर्देश

IMD और स्थानीय प्रशासन ने जनता से सड़क पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने और वाहन धीमी गति से चलाने की अपील की है. विशेषज्ञों ने कमजोर स्वास्थ्य वाले लोगों, बुजुर्गों और बच्चों को अधिक प्रदूषण वाले क्षेत्रों में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को कोहरे के कारण संभावित देरी के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Topics

calender
19 December 2025, 10:00 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag