score Card

3.5 किलो सोना, 2 किलो चांदी और करोड़ों की नकदी बरामद, अधिकारी गिरफ्तार

सीबीआई ने अधिकारी अमित कुमार सिंघल के परिसरों पर छापेमारी के दौरान 3.5 किलोग्राम सोना, 2 किलोग्राम चांदी और 1 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की. सिंघल और उनके एक सहयोगी को रविवार को 25 लाख रुपये की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के वरिष्ठ अधिकारी अमित कुमार सिंघल के खिलाफ रिश्वत मामले में जांच के तहत सीबीआई ने दिल्ली, मुंबई और पंजाब में स्थित उनके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की. इस कार्रवाई में अधिकारियों ने लगभग 1 करोड़ रुपये की नकदी, 3.5 किलोग्राम सोना, 2 किलोग्राम चांदी और लगभग 3.5 करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी के सिक्के बरामद किए.

रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज

सिंघल 2007 बैच के अधिकारी हैं और दिल्ली में करदाता सेवा निदेशालय में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे. सीबीआई ने उनके खिलाफ एक व्यवसायी से रिश्वत मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया है. आरोप है कि उन्होंने एक पिज्जा चेन के मालिक से आयकर विभाग में उसके खिलाफ कार्रवाई रुकवाने के एवज में 45 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी.

शिकायतकर्ता ने बताया कि मांग पूरी न करने पर उसे कानूनी कार्रवाई, जुर्माना और उत्पीड़न की धमकी दी गई थी. पहली किस्त के तौर पर 25 लाख रुपये की डील तय हुई, जिसे मोहाली स्थित शिकायतकर्ता के घर पर पहुंचाने को कहा गया.

रंगे हाथों गिरफ्तार

सीबीआई ने जाल बिछाकर सिंघल के सहयोगी हर्ष कोटक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उसी दिन सिंघल को दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से हिरासत में लिया गया. इसके बाद उनके ठिकानों पर छापे मारे गए, जहां से बड़ी मात्रा में नकदी, सोना-चांदी और संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए.

सीबीआई को जांच के दौरान 25 बैंक खातों और देश के तीन शहरों में संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं. फिलहाल बरामद संपत्तियों का कुल मूल्यांकन किया जा रहा है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

calender
02 June 2025, 09:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag