score Card

S-400 ने PAK के 5 फाइटर जेट किए तबाह... Operation Sindoor पर एयर चीफ मार्शल AP सिंह का बड़ा खुलासा

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय वायुसेना प्रमुख ने एक बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान S-400 ने 5 पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया था.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Operation Sindoor : भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह ने शनिवार को बेंगलुरु में आयोजित एयर मार्शल कात्रे वार्षिक व्याख्यान के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस गुप्त अभियान के दौरान पाकिस्तान वायुसेना के कम से कम पांच लड़ाकू विमान और एक बड़ा विमान मार गिराया गया. इसके अलावा पाकिस्तान की कई अहम सैन्य संपत्तियों को भी निशाना बनाया गया.
300 KM दूर से किया सबसे लंबी दूरी पर हमला

आपको बता दें कि IAF प्रमुख के अनुसार, मार गिराए गए विमानों में से एक बड़ा विमान ELINT (Electronic Intelligence) या AEW&C (Airborne Early Warning and Control) हो सकता है, जिसे लगभग 300 किलोमीटर दूर से एस-400 सिस्टम द्वारा निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि यह इतिहास में अब तक की सबसे लंबी दूरी से की गई सतह से हवा में मार करने वाली कार्रवाई थी.

जैकोबाबाद एयरबेस और नियंत्रण केंद्र तबाह
एयर चीफ मार्शल ने बताया कि पाकिस्तान के शहबाज़ जैकोबाबाद एयरबेस पर खड़े कुछ F-16 लड़ाकू विमान भी ऑपरेशन के दौरान नष्ट कर दिए गए. इसके साथ ही4 चकलाला और मुरिद जैसे कमांड सेंटर्स को भी इस हमले में भारी क्षति का सामना करना पड़ा


S-400 प्रणाली को बताया "गेम-चेंजर"
IAF प्रमुख ने रूसी निर्मित S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की जमकर सराहना की और उसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान "गेम-चेंजर" करार दिया. उन्होंने कहा कि इस सिस्टम की वजह से पाकिस्तानी वायुसेना अपने लंबी दूरी के हथियार, जैसे ग्लाइड बम, का प्रयोग करने में विफल रही. उन्होंने कहा, "इस प्रणाली की रेंज इतनी अधिक है कि दुश्मन के विमान हमले की सीमा तक पहुँच ही नहीं पाए."

लश्कर-ए-तैयबा मुख्यालय पर सटीक हमला
एयर चीफ ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुरीदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय पर हुए हमले की सैटेलाइट और स्थानीय मीडिया की तस्वीरें भी साझा कीं. उन्होंने बताया कि भारतीय एजेंसियों के पास न केवल उपग्रह चित्र थे, बल्कि स्थानीय मीडिया के माध्यम से भीतर की तस्वीरें भी प्राप्त हुईं, जिससे हमले की सटीकता और प्रभाव की पुष्टि हुई.

तालमेल को बताया सफलता की कुंजी
IAF प्रमुख ने भारत के राजनीतिक नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में उनकी भूमिका अहम रही. उन्होंने बताया कि तीनों सेनाओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे और कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया. उन्होंने CDS (Chief of Defence Staff) और NSA (National Security Advisor) की भी भूमिका को निर्णायक बताया, जिनकी मदद से सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय संभव हुआ.

उन्होंने आगे कहा, “अगर कोई बाधाएं थीं भी, तो वह हमारी खुद की बनाई हुई थीं. हमें पूरी आज़ादी दी गई थी कि हम कितनी रणनीतिक बढ़त लेना चाहते हैं. हमने परिपक्वता दिखाते हुए अपने हमलों को नियंत्रित और सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया.”

भारत की वायु शक्ति का मजबूत प्रदर्शन
ऑपरेशन सिंदूर न केवल पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं को बड़ा झटका था, बल्कि यह भारत की तकनीकी श्रेष्ठता, रणनीतिक योजना और राजनैतिक नेतृत्व के सामंजस्य का भी परिचायक बन गया. S-400 जैसे सिस्टम और तीनों सेनाओं की एकजुटता ने इस अभियान को एक ऐतिहासिक सफलता बना दिया.

calender
09 August 2025, 12:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag