score Card

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में 629 मिमी बारिश, 24 घंटे का सर्वकालिक रिकॉर्ड टूटा; जम्मू में 1973 के बाद सबसे ज्यादा बारिश

जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्डतोड़ बारिश से भारी तबाही मची है. उधमपुर और जम्मू में पुराने वर्षा रिकॉर्ड टूट गए. भूस्खलन से माता वैष्णो देवी यात्रा में 34 श्रद्धालुओं की मौत हुई. कई पुल और संचार व्यवस्था ठप हो गई. दो दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द की गईं. झेलम नदी में बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Jammu Kashmir floods: जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष का मॉनसून अब तक का सबसे भयावह साबित हुआ है. उधमपुर और जम्मू जिलों में पिछले 24 घंटों के भीतर हुई बारिश ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. भारी वर्षा ने व्यापक भूस्खलन, बाढ़ से हर तरफ विनाश ही विनाश नजर आ रहा है.

बारिश ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उधमपुर में बुधवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे में 629.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जोकि 31 जुलाई 2019 को दर्ज 342.0 मिमी बारिश से लगभग दोगुनी है. वहीं, जम्मू में भी 296.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई जो 9 अगस्त 1973 को दर्ज 272.6 मिमी के रिकॉर्ड को पार कर गई.

माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा

लगातार बारिश के चलते कटरा के निकट अर्धकुमारी क्षेत्र में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बड़ा भूस्खलन हुआ, जिसमें कम से कम 34 श्रद्धालुओं की जान चली गई. यह हादसा बुधवार को हुआ, जबकि इससे एक दिन पहले मंगलवार को भी इसी मार्ग पर भूस्खलन में नौ श्रद्धालुओं की मौत और 21 के घायल होने की सूचना मिली थी.

बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान

मूसलाधार बारिश ने जम्मू-कश्मीर के बुनियादी ढांचे को भी गंभीर रूप से प्रभावित किया है. कई पुल ढह गए हैं, बिजली के खंभे और मोबाइल टावर गिर चुके हैं और अनेक क्षेत्र बाहरी संपर्क से पूरी तरह कट गए हैं. इन हालात में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं.

500 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि निचले इलाकों में फंसे 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं.

संचार व्यवस्था पर भी असर

जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर बताया कि राज्य में संचार सेवा लगभग ठप हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इंटरनेट, वाई-फाई और मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर रहे हैं, और हालात 2014 व 2019 की आपदाओं जैसे प्रतीत हो रहे हैं. व्हाट्सएप और अन्य ऐप्स भी काम नहीं कर रहे हैं.

रेलवे ने रद्द की ट्रेनें

भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू और पंजाब के बीच चलने वाली करीब 2 दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. उत्तर रेलवे ने कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को अनिश्चितकाल तक के लिए रोक दिया है. इससे जम्मू-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

झेलम नदी में बाढ़ की चेतावनी

दक्षिण कश्मीर में स्थित संगम के पास झेलम नदी का जलस्तर खतरे के निशान 22 फीट को पार कर चुका है. इसके चलते प्रशासन ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

आने वाले दिनों में मौसम और बिगड़ सकता है

डॉप्लर रडार की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार जम्मू, सांबा, आरएस पुरा, अखनूर, नगरोटा, कठुआ और उधमपुर के कुछ हिस्सों में गंभीर मौसम गतिविधि देखी गई है, जिससे भारी बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है. प्रशासन और बचाव एजेंसियां अलर्ट पर हैं.

calender
27 August 2025, 03:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag