score Card

वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस 20 फीट गहरे नाले में गिरी, एक की मौत, 40 घायल

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में माता वैष्णो देवी जा रही तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक की मौत और 40 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Road accident in Samba District: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के जटवाल इलाके में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब 40 यात्री घायल हो गए. यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस का एक टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 20 फीट गहरे नाले में जा गिरा.

माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी बस 

बताया जा रहा है कि यह बस उत्तर प्रदेश से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी और उसमें लगभग 65 से 70 श्रद्धालु सवार थे. बस के पलटने से मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया.

कुछ घायलों की स्थिति नाजुक

घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पहले सांबा जिला अस्पताल ले जाया गया. उनमें से जिनकी हालत गंभीर थी, उन्हें आगे के इलाज के लिए एम्स विजयपुर रेफर कर दिया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, कुछ घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिनकी निगरानी की जा रही है.

जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा 

यह हादसा जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जिससे कुछ समय के लिए सड़क यातायात भी प्रभावित रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ट्रैफिक को नियंत्रित किया और दुर्घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है. प्रशासन की ओर से बताया गया कि दुर्घटना की विस्तृत जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसे की असल वजह क्या थी टायर फटना, तेज रफ्तार या कोई तकनीकी खराबी.

स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. जिला प्रशासन ने सभी घायलों के इलाज का खर्च वहन करने का आश्वासन दिया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

calender
21 August 2025, 10:17 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag