score Card

मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, खड़े विमान से टकराया कार्गो ट्रक; Akasa Air ने शुरू की जांच

मुंबई एयरपोर्ट पर खड़े Akasa Air विमान से एक कार्गो ट्रक टकरा गया, जिससे उसके पंख को नुकसान पहुंचा. एयरलाइन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के लिए जिम्मेदार थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलर की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है.

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब एक कार्गो ट्रक पार्क किए गए Akasa Air के विमान से जा टकराया. इस टक्कर के बाद एयरलाइन ने विमान की तत्काल जांच शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है.

हादसे के समय विमान खड़ा था और कोई उड़ान संचालन नहीं हो रहा था. एयरलाइन के मुताबिक, यह ट्रक एक थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलर द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो विमान के संपर्क में आ गया. हालांकि, इस टक्कर से हुई क्षति की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

विमान के पंख से टकराया कार्गो ट्रक

Akasa Air की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलर द्वारा संचालित कार्गो ट्रक खड़े विमान के संपर्क में आ गया. इसकी एयरलाइन के प्रवक्ता ने जानकारी दी. उन्होंने आगे कहा कि विमान की गहन जांच की जा रही है और हम इस घटना की जांच संबंधित थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलर के साथ मिलकर कर रहे हैं.

क्षति की तस्वीरें आईं सामने, पंख में दिखा दरार

घटनास्थल से सामने आई एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि विमान का एक पंख ट्रक से टकराने के बाद ट्रक के अंदर थोड़ा घुस गया है और उसमें दरार आ गई है. हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि नहीं की गई है कि विमान को कितना नुकसान हुआ है और उसे दोबारा उड़ान के लिए कब तैयार किया जाएगा.

फ्लाइट ऑपरेशंस पर असर नहीं

Akasa Air की तरफ से ये भी स्पष्ट किया गया है कि फिलहाल इस घटना का असर अन्य उड़ानों पर नहीं पड़ा है. लेकिन सुरक्षा कारणों से प्रभावित विमान को निरीक्षण के लिए ग्राउंड पर रखा गया है.

जांच में जुटी एयरलाइन और ग्राउंड हैंडलर

Akasa Air ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ना केवल विमान की जांच शुरू कर दी है, बल्कि ग्राउंड ऑपरेशंस से जुड़े थर्ड पार्टी स्टाफ की लापरवाही की भी पड़ताल की जा रही है. इस मामले में सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

calender
14 July 2025, 07:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag