ओडिशा में टला बड़ा हादसा, रेलवे ट्रैक पर फंसी थी एंबुलेंस, फिर आ गई मालगाड़ी...100 मीटर तक घसीटा
ओडिशा के रायपुर में एक एंबुलेंस मालगाड़ी से टकरा गई और 100 मीटर तक घसीटती हुई चली गई. गनीमत रही इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, एंबुलेंस गलत रास्ते से जा रही थी. इस दौरान रेलवे ट्रैक पर फंस गई. उधर, ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई. रेलवे ने बताया कि पिछले साल सुरक्षा के लिए बाड़बंदी की गई थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे हटा दिया.

ओडिशा के रायगढ़ जिले में एक बड़ा हादसा टल गया. एक मालगाड़ी रेलवे ट्रैक पार कर रही एंबुलेंस से टकरा गई. ट्रेन एंबुलेंस को करीब 100 मीटर तक घसीटती हुई ले गई और फिर रुक गई. यह घटना ओडिशा के रायगढ़-मलकानगिरी-कोरापुट रेलवे लाइन पर कल्याणसिंहपुर ब्लॉक के शिकारपाई और भालुमास्का स्टेशनों के बीच हुई. जब मालगाड़ी से टकराया तो एंबुलेंस अवैध रूट से ट्रैक पार कर रही थी.
एम्बुलेंस के अंदर आठ मरीज थे
सौभाग्य से इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. एम्बुलेंस एक निजी नेत्र अस्पताल की थी और उसमें सिकरपाई पंचायत के कनिपाई, कंजम जोड़ी, झाकुडू, बेतालांग और चक्रकलांग गांवों के आठ मरीज थे. सभी मरीज आंखों की सर्जरी के लिए अनंत नेत्र अस्पताल जा रहे थे. उनके साथ एक आशा कार्यकर्ता भी थी.
रास्ते में एंबुलेंस रेलवे ट्रैक पर फंस गई. इसी दौरान एक मालगाड़ी ट्रैक पर आ गई और एंबुलेंस को करीब 100 मीटर तक घसीटती हुई ले गई. हालांकि, सतर्क लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
घटना पर रेलवे का बयान
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने इस घटना के बारे में एक बयान जारी किया है, जिसमें लोको पायलट की सतर्कता को एक बड़ी दुर्घटना को टालने का श्रेय दिया गया है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जिस क्षेत्र में यह घटना हुई, वहां 3 नवंबर 2024 को सुरक्षा के लिए बाड़ लगाई गई थी. हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बाड़ को अवैध रूप से हटा दिया गया, जिससे यह दुर्घटना हुई. रेलवे ने इसे अवैध अतिक्रमण का मामला बताया है और इस गंभीर उल्लंघन पर मामला दर्ज किया है.


