score Card

देश में एक वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट ले रहा आकार, जून से उड़ान भरेंगे विमान, गौतम अदाणी...

गौतम अदाणी ने आज नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की निर्माण स्थल का दौरा किया. उन्होंने एयरपोर्ट के विकास कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके साथ ही अधिकारियों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं. अदाणी एयरपोर्ट्स टीम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण आमरा मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग 4B के बीच हो रहा है. यह छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आज नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) की निर्माण स्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के विकास कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की. अदाणी एयरपोर्ट्स टीम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरे से गौतम अदाणी काफी प्रभावित हुए.

ट्विटर पर पोस्ट

उन्होंने इस बारे में ट्विटर पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि भारत के एविएशन फ्यूचर की एक झलक! ✈️ आज नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दौरा किया. एक वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट आकार ले रहा है, जो जून में उद्घाटन के लिए तैयार है. यह कनेक्टिविटी और विकास को नई दिशा देगा. भारत के लिए यह एक महान उपहार है. इस विज़न को साकार करने के लिए अदाणी एयरपोर्ट्स टीम और साझेदारों को बधाई.

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण आमरा मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग 4B के बीच हो रहा है. यह छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है. दक्षिणी मुंबई से इसकी दूरी 49 किलोमीटर है, जबकि अंधेरी और मीरा रोड जैसे इलाकों से भी यह 43-56 किलोमीटर की दूरी पर है.

NMIA की एक बड़ी विशेषता यह है कि यह भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा, जिसका क्षेत्रफल 1160 हेक्टेयर है. इसके मुकाबले मुंबई के वर्तमान CSMIA का क्षेत्रफल केवल 750 हेक्टेयर है. NMIA एयरपोर्ट का आकार और क्षमता इसे एक प्रमुख हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

calender
16 March 2025, 05:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag