score Card

10,000 रुपये की शर्त में पी पांच बोतल शराब, कर्नाटक में युवक की दर्दनाक मौत

कार्तिक ने पांच बोतल शराब पी तो लीं, लेकिन थोड़ी ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसे तुरंत कोलार जिले के मुलबागल स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कर्नाटक के कोलार जिले में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां एक 21 वर्षीय युवक की जान सिर्फ 10,000 रुपये की शर्त के चलते चली गई. मृतक युवक की पहचान कार्तिक के रूप में हुई है, जिसने अपने दोस्तों के साथ यह दावा किया था कि वह बिना पानी मिलाए शराब की पांच बोतलें पी सकता है. उसके दोस्तों में वेंकट रेड्डी और सुब्रमणि सहित कुल छह लोग शामिल थे.

कार्तिक ने स्वीकार की चुनौती

बताया जा रहा है कि वेंकट रेड्डी ने कार्तिक को चुनौती दी कि यदि वह पांच बोतल शराब पीकर दिखा दे तो उसे ₹10,000 इनाम में दिए जाएंगे. कार्तिक ने यह चुनौती स्वीकार कर ली और शराब पी ली, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसे तुरंत मुलबागल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दुखद बात यह भी है कि कार्तिक की शादी को केवल एक साल हुआ था और हाल ही में उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया था.

6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज 

पुलिस ने मामले में वेंकट रेड्डी और सुब्रमणि समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है. इस घटना ने एक बार फिर शराब के खतरनाक असर पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, हर साल करीब 26 लाख लोग शराब से जुड़ी बीमारियों के कारण जान गंवाते हैं, जो वैश्विक मौतों का लगभग 4.7% है.

शराब का कोई सुरक्षित स्तर नहीं 

डब्ल्यूएचओ का कहना है कि शराब का कोई सुरक्षित स्तर नहीं है. यहां तक कि हल्के या मध्यम स्तर पर शराब सेवन भी कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि शराब की पहली बूंद से ही जोखिम शुरू हो जाता है और जितना अधिक सेवन, उतना अधिक खतरा.

calender
01 May 2025, 04:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag