score Card

घर बैठे मोबाइल App से बुकिंग, 1 घंटे में डिलीवरी...शराब शौकीनों के लिए दिल्ली सरकार ला रही नई स्कीम

दिल्ली सरकार नई आबकारी नीति के तहत मोबाइल ऐप से शराब प्री-बुकिंग की सुविधा लाने की तैयारी कर रही है. नीति स्टोर संचालन व्यवस्थित करेगी, शिकायत निवारण उपलब्ध कराएगी और उपभोक्ताओं को डिजिटल, सुविधाजनक और पारदर्शी अनुभव प्रदान करेगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने शराब के कारोबार में आधुनिक तकनीक को शामिल करने की दिशा में कदम बढ़ाया है. खबर है कि जल्द ही राजधानी के शराब प्रेमी घर बैठे मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी पसंदीदा ब्रांड की शराब प्री-बुक कर सकेंगे. यह सुविधा नई आबकारी नीति (New Excise Policy) के तहत लागू की जाने की संभावना है.

नई आबकारी नीति की तैयारी

लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा की अध्यक्षता में एक समिति को नई आबकारी नीति का मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस ड्राफ्ट पॉलिसी में न केवल प्री-बुकिंग का प्रावधान होगा, बल्कि शराब की दुकानों के संचालन और वितरण को अधिक व्यवस्थित बनाने की भी योजना बनाई जा रही है. सूत्रों के अनुसार यह ड्राफ्ट जनता से फीडबैक लेने के लिए जनवरी 2026 तक सार्वजनिक किया जा सकता है.

फेवरेट शराब की प्री-बुकिंग

नई नीति में ग्राहक अपनी पसंदीदा शराब को पहले से बुक कर सकेंगे. इसके लिए मोबाइल ऐप के जरिए आस-पास के स्टोर पर उपलब्ध ब्रांड देखे जा सकेंगे. ऐप में ग्राहक अपनी पसंदीदा ब्रांड को बुक कर सकते हैं और निर्धारित समय पर स्टोर से शराब प्राप्त कर सकते हैं.

शराब की दुकानों का पुनर्गठन

दिल्ली में फिलहाल 700 से अधिक शराब की दुकानें हैं, जिन्हें चार सरकारी निगम संचालित करते हैं—DSIIDC, DTTDC, DSCSC और DCCWS. नई नीति के तहत आवासीय क्षेत्रों में शराब की दुकानों की संख्या को कम करने की योजना है, ताकि दुकानों का जमावड़ा (Cluster) न हो और स्थानीय निवासियों को असुविधा न हो.

प्री-बुकिंग और शुल्क

इस नीति में यह भी विचार किया जा रहा है कि प्री-बुकिंग के लिए ग्राहक से कोई अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा या नहीं. स्टोर मालिक ग्राहक के प्री-बुक किए गए ऑर्डर को लेने के लिए एक घंटे तक इंतजार करेंगे. यदि ग्राहक समय पर नहीं आता है, तो दुकान मालिक उस ब्रांड को अन्य ग्राहक को बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे.

एप्लिकेशन की खासियतें

इस ऐप में सभी स्टोर को मैप किया जाएगा और उन्हें स्टॉक की जानकारी लगातार अपडेट करनी होगी. इससे सरकार यह जान पाएगी कि कौन से ब्रांड अधिक लोकप्रिय हैं और कौन से ब्रांड की मांग अधिक है. इसके अलावा, ऐप में ग्राहकों के लिए शिकायत निवारण (Grievance Redressal) का सेक्शन होगा. साथ ही, किसी ब्रांड को जबरदस्ती बेचने या प्रमोट करने पर रोक लगाई जाएगी.

नई नीति की पिछली तैयारी

दिल्ली सरकार ने इससे पहले नई आबकारी नीति तैयार न होने के कारण मौजूदा नीति को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया था. नई नीति के लागू होने से न केवल शराब के कारोबार में पारदर्शिता आएगी, बल्कि उपभोक्ताओं को सुविधा और उनकी पसंद के अनुसार शराब उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.

इस कदम से दिल्ली में शराब खरीदने का अनुभव और अधिक डिजिटल, सुविधाजनक और नियंत्रित बन जाएगा. यह नई नीति न केवल उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाएगी, बल्कि सरकार को भी लोकप्रिय ब्रांड और स्टॉक की स्थिति का वास्तविक डेटा उपलब्ध कराएगी.

calender
17 December 2025, 10:54 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag