score Card

क्षमा करें, दिल्ली, लेकिन यह किसी के लिए भी असंभव है...दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने क्यों मांगी माफी?

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने जनता से माफी मांगते हुए कहा कि 8–9 महीनों में हवा पूरी तरह साफ करना संभव नहीं. उन्होंने प्रदूषण के लिए AAP और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और AQI में सुधार का दावा किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्ली: दिल्ली में लगातार बढ़ती वायु प्रदूषण समस्या के बीच राजधानी के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को जनता से माफी मांगी और स्वीकार किया कि राजधानी की हवा को 8–9 महीनों में पूरी तरह साफ करना किसी भी सरकार के लिए संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण की जड़ पिछली सरकारों, खासकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस, की देन है.

कुछ महीनों में प्रदूषण खत्म करना असंभव

सिरसा ने कहा कि उनकी सरकार लगातार प्रदूषण को कम करने के प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में रोजाना सुधार देखा गया है, लेकिन इतनी कम अवधि में प्रदूषण को पूरी तरह खत्म करना व्यावहारिक नहीं है. मंत्री ने इस चुनौती को चिकित्सा क्षेत्र के इलाज की तरह बताया, जहां सुधार धीरे-धीरे होता है.

विपक्ष पर हमला

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिरसा ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में प्रदूषण की बीमारी 11 साल की आम आदमी पार्टी और 15 साल की कांग्रेस की देन है. उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वे मास्क पहनकर प्रदूषण पर बयान दे रहे हैं, जबकि पिछले साल जब AQI 380 के स्तर पर था, तब वे कहीं दिखाई नहीं दिए.

बच्चों की सेहत पर चिंता

सिरसा ने यह भी स्वीकार किया कि प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हम रोज इस समस्या का इलाज कर रहे हैं, जैसे कोई डॉक्टर रोज मरीज का इलाज करता है. हम जानते हैं कि बच्चों और बुजुर्गों पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ता है.

AQI में सुधार का दावा

मंत्री ने AQI में सुधार का आंकड़ा साझा करते हुए बताया कि नवंबर 2025 की तुलना में इस साल हर दिन औसतन 20 अंक कम AQI दर्ज किया गया. दिसंबर में भी यह सुधार जारी है. उनका दावा है कि यह आंकड़े दर्शाते हैं कि सरकार की कोशिशें जमीन पर असर दिखा रही हैं.

पीयूसी नियमों पर सख्ती

सिरसा ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि राजधानी में अब केवल BS‑6 वाहनों को प्रवेश की अनुमति है और बिना वैध पीयूसी प्रमाणपत्र वाले वाहन को पेट्रोल-पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा. उनका मानना है कि इन नियमों से हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है.

जनता से माफी 

मंत्री ने कहा, “मैं दिल्लीवासियों से माफी मांगता हूं कि हम अभी तक हवा पूरी तरह साफ नहीं कर पाए. लेकिन 9–10 महीनों में यह असंभव है. हम रोज AQI कम कर रहे हैं और इसी तरह प्रयास जारी रखेंगे, ताकि दिल्लीवासियों को साफ हवा मिल सके.”

पिछली सरकारों पर फिर से वार

सिरसा ने दोहराया कि दिल्ली में प्रदूषण की जड़ पिछली सरकारों की देन है. उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी आज बयान दे रही हैं, लेकिन पिछली बार जब हालात और खराब थे, तब वे नजर नहीं आए. उनका कहना है कि यह समस्या आम आदमी पार्टी की दी हुई है और वर्तमान सरकार इसे सुधारने का प्रयास कर रही है.

calender
16 December 2025, 05:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag