score Card

'आप सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है', बोले अरविंद केजरीवाल

AAP और पंजाब सरकार ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए महिलाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी और नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में शामिल होने की अपील की.

Women's Wing Leadership Training Program: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पार्टी के 'महिला विंग लीडरशिप ट्रेनिंग कार्यक्रम' को संबोधित किया. दोनों नेताओं ने महिलाओं से सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. कार्यक्रम में पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया, पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष व मोगा से विधायक अमनदीप कौर अरोड़ा और पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राजलाली गिल भी मौजूद रहीं. अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभा को संबोधित किया.

अरविंद केजरीवाल का संदेश

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही महिलाओं को सक्रिय राजनीति में आने का मौका देती है. अन्य पार्टियां महिलाओं का राजनीतिक इस्तेमाल करती हैं. वे रैलियों या महिला केंद्रित कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति तो करवाती हैं, लेकिन सामान्य परिवार की महिलाओं को सक्रिय राजनीति में नहीं आने देती. उन्होंने बताया कि पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए लगातार काम किया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'युद्ध नशे विरुद्ध अभियान' से महिलाओं को सबसे ज्यादा राहत मिली है, क्योंकि नशे से सबसे ज्यादा पीड़ा महिलाएं ही उठाती हैं.

केजरीवाल ने महिलाओं से अपील की कि अगर उनके बच्चे, पति या पिता नशे से पीड़ित हैं तो उन्हें तुरंत नशा मुक्ति केन्द्रों में भर्ती कराएं. उन्होंने बताया कि आप सरकार ने इन केंद्रों में आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की है, जिसमें एयर कंडीशन भी शामिल है.

नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान

केजरीवाल ने महिलाओं से अपने इलाके में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मेरी नजर में सबसे ज्यादा पुण्य का काम नशे से पीड़ित लोगों को बचाना और उनके परिवार को पटरी पर लाना है. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों के कल्याण के लिए काम करती है. उन्होंने बताया कि पार्टी ने गरीबों के बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनवाए, मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल स्थापित किए और उनके घरों के बिजली बिल जीरो किए.

महिलाओं की सक्रिय भागीदारी पर जोर

वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अन्य पार्टियों में महिला विंग केवल मंत्री तक सीमित रहता है और आम घरों की महिलाएं सिर्फ नारे लगाने के लिए होती हैं. आम आदमी पार्टी महिलाओं को सक्रिय राजनीति में भाग लेने के लिए ट्रेनिंग देती है. सीएम मान ने कहा कि जिस तरह महिलाओं के बिना घर ठीक से नहीं चल सकता, उसी तरह उनके सहयोग के बिना देश भी सही से नहीं चल सकता. उन्होंने मुफ्त बिजली और मोहल्ला क्लीनिक जैसी योजनाओं का उदाहरण देते हुए बताया कि इससे महिलाओं को महंगाई का बोझ कम पड़ रहा है.

महिला आर्थिक सशक्तिकरण के उदाहरण

सीएम मान ने बताया कि संगरूर में सरकार की मदद से 100 महिलाओं ने सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर अपना काम शुरू किया और उनका मासिक टर्नओवर डेढ़ करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा पंजाब पुलिस में हजारों महिलाओं की भर्ती की गई है. उन्होंने कहा कि फतेहगढ़ साहिब में करीब 350 महिला सरपंचों और पंचों को महाराष्ट्र में सरकारी खर्च पर ट्रेनिंग के लिए भेजा गया. उनके रहने, खाने और आने-जाने का खर्च सरकार वहन कर रही है. सीएम मान ने विश्वास जताया कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और आने वाले दिनों में इनके सार्थक नतीजे देखने को मिलेंगे.

calender
13 August 2025, 08:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag