score Card

बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाल ने कांग्रेस से गठबंधन से किया इनकार

अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. उन्होंने साफ कहा कि अब AAP का किसी भी दल से गठबंधन नहीं होगा. केजरीवाल ने बताया कि इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव तक सीमित था.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

AAP Bihar elections: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अहमदाबाद में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ गुजरात में पार्टी के भविष्य की योजनाएं साझा कीं, बल्कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर तीखा हमला भी बोला.

केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी अब किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेगी और आगामी विधानसभा चुनावों में अकेले ही मैदान में उतरेगी. उन्होंने बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था.

बिहार में AAP अकेले लड़ेगी चुनाव

केजरीवाल ने कहा, "बिहार में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. इंडिया ब्लॉक सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. अब हमारा किसी से कोई गठबंधन नहीं है." उन्होंने बताया कि विसावदर उपचुनाव में कांग्रेस से अलग लड़ने के बाद AAP ने तीन गुना ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने इसे जनता का स्पष्ट संदेश बताया कि अब आम आदमी पार्टी ही विकल्प है.

कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने दोहराया, "हमारा कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं है, इसलिए विसावदर में हम अलग लड़े. गुजरात में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे." दिल्ली में AAP की हार पर उन्होंने कहा, "ऊपर-नीचे होता रहेगा. पंजाब में हमारी सरकार दोबारा बनेगी."

गुजरात में भाजपा की सरकार पर निशाना

केजरीवाल ने गुजरात की मौजूदा बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "पिछले 30 साल से गुजरात में भाजपा की सरकार है. इस राज्य को बर्बाद करने में बीजेपी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है." सूरत की बाढ़ को उन्होंने मानवजनित बताया और इसके लिए बीजेपी के भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया.

युवाओं और किसानों के मुद्दे उठाए

AAP संयोजक ने कहा कि गुजरात में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और किसान यूरिया के लिए परेशान हैं. उन्होंने कहा, "सभी वर्ग भाजपा से नाराज हैं. फिर भी भाजपा लगातार जीत रही है क्योंकि लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था. सभी जानते हैं कि कांग्रेस भाजपा की जेब में है और जनता का उस पर भरोसा नहीं रहा."

कांग्रेस पर भी जमकर बरसे

केजरीवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, "पहले तो कांग्रेस का उम्मीदवार जीतेगा नहीं और अगर जीत भी गया तो भाजपा में चला जाएगा." उन्होंने कहा कि लोगों ने अब मन बना लिया है कि भाजपा का समय खत्म हो गया है.

गुजरात जोड़ो अभियान की शुरुआत

अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि पार्टी गुजरात जोड़ो अभियान की शुरुआत कर रही है. उन्होंने कहा, "अब चुनाव में 2.5 साल बाकी हैं. हम लोगों के बीच जा रहे हैं. गुजरात के हर घर तक 5-5 बार पहुंचना है. जो युवा भ्रष्टाचार मुक्त विकास देखना चाहते हैं, वो AAP के साथ जुड़ें."

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपनी-अपनी पार्टियों को छोड़कर आम आदमी पार्टी से जुड़ें ताकि गुजरात को एक नई दिशा दी जा सके.

calender
03 July 2025, 01:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag