score Card

मसूरी का केम्प्टी फॉल बना खतरा, पानी का रौद्र रूप देख लोग सहमे

ताज़ा मौसम अपडेट के मुताबिक, उत्तरकाशी जिले में आगामी तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जिसमें तेज़ बारिश, ओले गिरने और बर्फबारी की आशंका जताई गई है. इसी बीच मसूरी के केम्प्टी फॉलने भयानक रूप ले लिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के लिए आगामी तीन दिनों तक रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग की चेतावनी के अनुसार, इस अवधि में तेज बारिश, ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की पूरी संभावना है. इसके अलावा चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भी मौसम का यही रुख देखने को मिल सकता है.

आईएमडी की रिपोर्ट 

आईएमडी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि राज्य के कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और कई जगह ओले भी गिर सकते हैं. हाल ही में नैनीताल समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में लगातार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम के इस बदलाव के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों की दिनचर्या प्रभावित हुई है और कई पर्यटकों को अपनी योजनाएं रद्द करनी पड़ी हैं. स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम साफ होने तक गैर-ज़रूरी यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.

केम्प्टी फॉल्स भारी बारिश के कारण उफान पर

इस बीच, मसूरी का प्रसिद्ध केम्प्टी फॉल्स भारी बारिश के कारण उफान पर है. पानी के वेग के साथ आसपास की पहाड़ियों से मलबा और पत्थर भी झरने में गिरते देखे गए हैं. सोशल मीडिया पर इस झरने का वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देखकर कई लोगों ने चिंता जताई है. राज्य सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आपदा प्रबंधन टीमों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.

calender
05 May 2025, 03:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag