score Card

चुनाव आयोग पर राहुल के गंभीर आरोपों के बाद सिद्धारमैया का बड़ा फैसला, दिए जांच के आदेश

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 2024 लोकसभा चुनाव में कथित धांधली के आरोपों पर सख्त कदम उठाया है. राहुल गांधी के सुझाव पर उन्होंने कानूनी विभाग को जांच के आदेश दिए. भाजपा के दावों को खारिज करते हुए सिद्धारमैया ने ईवीएम और मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत की है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Karnataka News: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को एक अहम घोषणा करते हुए बताया कि राज्य सरकार का विधि विभाग 2024 के लोकसभा चुनाव में कथित ‘वोट चोरी’ के आरोपों की विस्तृत जांच करेगा. उन्होंने कहा कि यह कदम आगामी बेंगलुरु महानगर पालिक (BBMP) चुनाव से पहले पारदर्शिता सुनिश्चित करने और जनता का लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास बनाए रखने के लिए उठाया जा रहा है. मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि विधि विभाग इस मामले में विस्तृत जांच करेगा और जो भी सिफारिशें सामने आएंगी, उनके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के महाधिवक्ता को जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार का मानना है कि यह कदम न केवल आरोपों की सच्चाई उजागर करेगा, बल्कि भविष्य के चुनावी माहौल को भी निष्पक्ष और पारदर्शी बनाएगा.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag