score Card

'एक लाख के बराबर आदमी को मारेंगे', पहलगाम हमले के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पाकिस्तान को खुली धमकी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में गुस्सा है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पाकिस्तान को बदले की धमकी दी है. वहीं पाकिस्तान ने सैन्य कार्रवाई की आशंका जताते हुए भारत को चेतावनी दी है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से की लहर है. इसी बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को खुलेआम चेतावनी दे डाली है. बिश्नोई गैंग ने दावा किया है कि इस हमले का बदला लेने के लिए वो पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसे आदमी को मारेंगे, जो एक लाख के बराबर होगा. गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी. भारत की खुफिया एजेंसियों का शक लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान की ओर इशारा कर रहा है. 

बिश्नोई गैंग का वायरल पोस्ट

लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्ट में लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद की तस्वीर पर लाल क्रॉस का निशान बनाया गया है. पोस्ट में लिखा गया है- पहलगाम में निर्दोषों की हत्या का बदला लिया जाएगा. पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसे आदमी को मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा. ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच सनसनी फैला रहा है.

भारत में सीसीएस की आपात बैठक

हमले के बाद, भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. इसी कड़ी में आज कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की एक अहम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में हमले के जवाब में संभावित सैन्य विकल्पों पर विचार किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, सरकार कोई बड़ा और निर्णायक कदम उठा सकती है.

वहीं, पाकिस्तान ने भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई को लेकर चिंता जताई है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्ला तरार ने कहा कि भारत सरकार पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान पर निराधार और मनगढ़ंत आरोप लगा रही है और इसके आधार पर हमला करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद से पीड़ित रहा है और उसने हमेशा आतंकवाद की निंदा की है.

पाकिस्तान ने की जांच की पेशकश

पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने हमले की जांच के लिए एक विश्वसनीय, पारदर्शी और स्वतंत्र आयोग के गठन की पेशकश की है, लेकिन भारत इसकी अनदेखी कर रहा है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सतर्क रहने को कहा और चेताया कि अगर भारत ने कोई भी सैन्य दुस्साहस किया तो उसका निश्चित और निर्णायक जवाब दिया जाएगा. साथ ही यह भी जोड़ा कि टकराव बढ़ने की स्थिति में पूरी जिम्मेदारी भारत पर होगी.

calender
30 April 2025, 12:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag