score Card

एयर इंडिया क्रैश: जांच टीम ने मंत्रालय को सौंपी हादसे की रिपोर्ट, अब क्या होगा अगला कदम?

अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंप दी गई है. इस भीषण दुर्घटना में 260 लोगों की मौत हुई थी. जांच रिपोर्ट में क्या खुलासे हुए हैं, यह अभी सामने नहीं आया है, लेकिन ब्लैक बॉक्स से डेटा रिकवरी और विशेषज्ञों की टीम की जांच से उम्मीदें बंधी हैं कि जल्द ही हादसे की असली वजह सामने आ सकेगी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Air India Crash: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की जांच कर रही टीम ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है. इस दुर्घटना में 260 लोगों की जान चली गई थी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विमान दुर्घटना की वास्तविक वजह क्या रही, क्योंकि रिपोर्ट में जांचकर्ताओं ने किन निष्कर्षों पर पहुंचा है, इसका खुलासा नहीं किया गया है.

गौरतलब है कि यह हादसा 12 जून को उस समय हुआ था जब लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही पलों बाद मेघाणीनगर इलाके में एक छात्रावास परिसर से टकराकर क्रैश कर गई थी. इस हादसे में विमान में सवार 241 यात्रियों सहित जमीन पर मौजूद कई लोग मारे गए थे. चमत्कारिक रूप से एक यात्री जीवित बच गया था.

ब्लैक बॉक्स से डेटा रिकवरी और गोल्डन चेसिस का इस्तेमाल

नागर विमानन मंत्रालय के मुताबिक, विमान के फ्रंट ब्लैक बॉक्स से क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल (CPM) सुरक्षित रूप से प्राप्त कर लिया गया था. 25 जून 2025 को इसकी मेमोरी मॉड्यूल को सफलतापूर्वक एक्सेस कर लिया गया और डाटा को दिल्ली स्थित एएआईबी लैब में डाउनलोड किया गया. सूत्रों ने बताया कि डेटा की रिकवरी की पुष्टि के लिए एक डुप्लीकेट ब्लैक बॉक्स—जिसे "गोल्डन चेसिस" कहा जाता है का इस्तेमाल किया गया. पहला ब्लैक बॉक्स 13 जून को घटनास्थल के एक भवन की छत से मिला था जबकि दूसरा ब्लैक बॉक्स 16 जून को मलबे से बरामद हुआ था.

जांच टीम में भारतीय और अमेरिकी विशेषज्ञ शामिल

इस जांच की अगुवाई विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं. टीम में भारतीय वायुसेना, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और अमेरिका की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) के तकनीकी विशेषज्ञ भी शामिल हैं, क्योंकि दुर्घटनाग्रस्त विमान अमेरिका में डिजाइन और निर्मित हुआ था.

सूत्रों के मुताबिक, NTSB की टीम वर्तमान में दिल्ली में डेरा डाले हुए है और भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर AAIB लैब में काम कर रही है. इसके अलावा बोइंग और GE कंपनियों के प्रतिनिधि भी तकनीकी विश्लेषण में सहयोग दे रहे हैं.

अब देश में ही ब्लैक बॉक्स का विश्लेषण संभव

जहां पहले भारत को विमान हादसों के ब्लैक बॉक्स का डेटा डिकोड करने के लिए यूके, यूएसए, फ्रांस, इटली, कनाडा और रूस जैसे देशों की लैब पर निर्भर रहना पड़ता था, वहीं अब दिल्ली में स्थापित अत्याधुनिक AAIB लैब में कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) का विश्लेषण देश में ही संभव हो गया है.

अतीत में हुई कुछ बड़ी घटनाओं में ब्लैक बॉक्स डिकोडिंग विदेशों में हुई थी-

  • 1996 में चर्खी दादरी क्रैश के डाटा को मास्को और यूके में डिकोड किया गया.

  • 2010 मंगलुरु हादसे में NTSB अमेरिका ने ब्लैक बॉक्स की जांच की.

  • 2015 दिल्ली विमान हादसे में कनाडा की ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड ने विश्लेषण किया.

  • 2020 कोझिकोड हादसे में रिकॉर्डर भारत में तो डाउनलोड हुआ, लेकिन डेटा प्रोसेसिंग में NTSB की मदद ली गई.

calender
08 July 2025, 02:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag