score Card

क्या तुम जानती हो कि मेरा बाप कौन हैं? मैं तुम्हें खरीद लूंगा, MNS नेता के बेटे ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को दी धमकी

राज ठाकरे के करीबी के बेटे राहिल शेख ने नशे में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे की कार को बार-बार टक्कर मारी और उनके साथ अभद्रता की. विरोध करने पर उसने पिता के रसूख का हवाला देते हुए धमकी दी. पुलिस जांच में राहिल ने शराब पीने और टक्कर मारने की बात कबूली है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कुछ दिन पहले एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के करीबी सहयोगी के बेटे द्वारा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे की कार को जानबूझकर टक्कर मारी गई और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया.

लगातार टक्कर और धमकियां

राजश्री मोरे ने बताया कि आरोपी राहिल जावेद शेख ने उनकी कार को कई बार टक्कर मारी और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसे धमकाने लगा. उन्होंने कहा, “जब मैंने उससे पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहा है, तो उसने घमंड भरे लहजे में कहा, ‘क्या तुम जानती हो मेरे पिता कौन हैं? तुम कौन हो? मैं तुम्हें खरीद सकता हूं. तुम्हें कितने पैसे चाहिए?’”

नशे की हालत में दुर्व्यवहार

घटना की रात को जब राजश्री अपने घर लौट रही थीं, तो बार-बार कार को टक्कर मारे जाने से वह घबरा गईं. उन्होंने बताया कि राहिल पूरी तरह नशे में था और वाहन चलाने की हालत में नहीं था. उनकी कार को जानबूझकर टक्कर मारी गई, लेकिन राहिल भागने की कोशिश करता रहा.

कार से बाहर निकलकर गाली-गलौज

राजश्री ने आगे बताया कि जब उन्होंने राहिल को रोका, तो पहले तो वह अपनी कार से बाहर निकलने की स्थिति में नहीं था. जैसे ही वह बाहर आया, उसने गाली-गलौज शुरू कर दी. इस पूरे घटनाक्रम में वह लगातार अपने पिता जावेद शेख का नाम लेकर धमकी देता रहा.

राज ठाकरे के घर जाओ और पैसे ले लो

इस पूरे प्रकरण में सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि राहिल ने राजश्री से यह तक कह डाला कि उन्हें नुकसान की भरपाई के लिए राज ठाकरे के घर जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “राज ठाकरे के घर जाइए और अपनी कार के नुकसान का पैसा लीजिए.” इस पर राजश्री ने जवाब दिया, “मुझे किसी राजनेता के घर जाने की ज़रूरत नहीं है. पहले यह बताइए कि आपने मुझे निशाना क्यों बनाया?”

राहिल का कबूलनामा

मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार, राहिल ने कबूल किया है कि उसने अपने दोस्त के घर पर अत्यधिक शराब पी थी. इसके बाद उसकी मां ने उसे घर आने के लिए कहा था. इसी दौरान उसने लोखंडवाला इलाके में राजश्री की कार को टक्कर मारी और अभद्रता की.

calender
08 July 2025, 02:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag