score Card

असल जिंदगी में 'फिर हेरा फेरी', करोड़ों रुपये की ठगी के बाद फरार हुए केरल के दंपति टॉमी और शाइनी

बेंगलुरु में 'ए एंड ए चिट्स एंड फाइनेंस' नामक कंपनी चलाने वाले केरल के दंपति ने 15-20% रिटर्न का झांसा देकर 300 से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी की. शुरुआत में भरोसा बना, लेकिन बाद में दंपति लापता हो गए. पुलिस ने धोखाधड़ी की जांच शुरू कर दी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बॉलीवुड फिल्म 'फिर हेरा फेरी' में एक सीन है जहां राजू, श्याम और बाबूराव को एक स्कीम के बारे में बताता है जो 21 दिन में पैसे दोगुना करने का वादा करती है. तीनों अपने सारे पैसे एक चिट फंड में लगा देते हैं, लेकिन अंत में सब कुछ खो बैठते हैं. यह कल्पना अब बेंगलुरु में हकीकत बन गई है.

असली जिंदगी की 'फिर हेरा फेरी'

बेंगलुरु में रहने वाले केरल के एक दंपति, टॉमी और शाइनी, पर आरोप है कि उन्होंने ‘ए एंड ए चिट्स एंड फाइनेंस’ नाम से एक स्कीम चलाई, जिसमें उन्होंने लोगों को 15 से 20 प्रतिशत तक रिटर्न का वादा करके लाखों-करोड़ों की ठगी की. यह चिट फंड लंबे समय से चल रहा था और दिखने में पूरी तरह से वैध लगता था, जिससे निवेशकों का विश्वास बना रहा.

निवेशकों का बढ़ता भरोसा

शुरुआत में इस योजना में पैसे लगाने वालों को समय पर रिटर्न मिलता रहा, जिससे उनके आत्मविश्वास को बल मिला. लोगों ने अपने जीवनभर की बचत, बच्चों की पढ़ाई के लिए जमा राशि, यहां तक कि चिकित्सा और विवाह खर्चों के लिए रखे पैसे भी इस स्कीम में लगा दिए. कुछ तो इतने प्रभावित हुए कि अपनी संपत्ति बेचकर इसमें निवेश कर बैठे.

अचानक बंद हो गया संपर्क

हाल ही में जब निवेशकों को समय पर रिटर्न नहीं मिला और टॉमी-शाइनी से कोई संपर्क नहीं हो पाया, तब लोगों को शक हुआ. ऑफिस बंद मिला, फोन स्विच ऑफ थे और दंपति लापता हो गए. अब तक करीब 300 से ज्यादा लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस में शिकायत

राममूर्ति नगर थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, दंपति ने लोगों को सुनियोजित तरीके से आर्थिक जाल में फंसाया. पीड़ितों का कहना है कि इस स्कीम को ‘सुरक्षित निवेश’ बताया गया था, और कई लोगों ने अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा इस पर दांव पर लगा दी थी.

गंभीर आर्थिक संकट में थी कंपनी

सूत्रों के अनुसार, ‘ए एंड ए चिट्स एंड फाइनेंस’ बीते कुछ महीनों से आर्थिक परेशानियों से जूझ रही थी. माना जा रहा है कि दंपति ने लापता होने से पहले अपनी चल और अचल संपत्तियाँ बेच डाली हैं. पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है और यह शक गहरा रहा है कि वे बेंगलुरु छोड़कर भाग चुके हैं.

calender
08 July 2025, 02:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag