score Card

दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करते ही Air India की फ्लाइट में लगी आग... सामने आई ये बड़ी वजह

22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली आई एयर इंडिया की फ्लाइट AI 315 में लैंडिंग के बाद APU (Auxiliary Power Unit) में आग लग गई. घटना के वक्त यात्री उतर रहे थे, लेकिन सभी सुरक्षित बाहर निकल गए. एयर इंडिया ने बताया कि आग स्वतः नियंत्रण में आ गई. विमान को ग्राउंड कर दिया गया है और जांच जारी है. दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने आग पर समय रहते काबू पाया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

हांगकांग से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 315 में मंगलवार, 22 जुलाई 2025 को लैंडिंग के तुरंत बाद आग लगने की घटना हुई. यह आग विमान के सहायक बिजली यूनिट (APU) में लगी थी. हालांकि, सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे.

लैंडिंग के बाद APU में लगी आग

एयर इंडिया की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, "फ्लाइट AI 315, जो 22 जुलाई को हांगकांग से दिल्ली आ रही थी, ने लैंडिंग के बाद जब गेट पर पार्क किया, तभी उसकी APU यूनिट में आग लग गई." APU (Auxiliary Power Unit) विमान की एक ऐसी प्रणाली होती है जो जमीन पर खड़े होने के दौरान विमान को बिजली सप्लाई करती है.

बंद हुई APU यूनिट, कोई हताहत नहीं

जैसे ही आग लगी, विमान के सिस्टम ने खुद-ब-खुद APU को बंद कर दिया, जिससे आग को और फैलने से रोका गया. यात्री उतरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, लेकिन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा: "APU फायर सिस्टम डिज़ाइन के अनुसार खुद बंद हो गया और कोई यात्री या स्टाफ घायल नहीं हुआ."

विमान को किया गया ग्राउंड, जांच शुरू

विमान को फिलहाल सेवा से बाहर (grounded) कर दिया गया है और जांच एजेंसियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. घटना की जांच दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी और नागरिक उड्डयन नियामक (DGCA) द्वारा की जा रही है.

एयरपोर्ट प्रशासन ने आग बुझाई, स्थिति नियंत्रित

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने पुष्टि की कि विमान में लगी आग को समय रहते बुझा दिया गया और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. DIAL ने यह भी कहा कि इस घटना की पारदर्शी जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

सतर्कता से टला बड़ा हादसा

इस घटना में सबसे राहत की बात यह रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. एयर इंडिया और एयरपोर्ट स्टाफ की सतर्कता और तेज प्रतिक्रिया से एक बड़ा हादसा टल गया.

calender
22 July 2025, 06:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag