score Card

बर्मिंघम से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट को मिली बम की धमकी, साऊदी अरब में इमरजेंसी लैंडिंग

एअर इंडिया की बर्मिंघम-दिल्ली फ्लाइट AI114 को बम की धमकी मिलने पर रियाद में आपात लैंडिंग कराई गई, सभी यात्री सुरक्षित हैं. हालिया धमकियों और अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया की उड़ानों की सुरक्षा और जांच अब और कड़ी कर दी गई है.

एअर इंडिया की एक इंटरनेशनल फ्लाइट AI114 को 21 जून की सुबह उस समय अचानक रियाद की ओर मोड़ना पड़ा जब विमान में बम होने की धमकी मिली. ये फ्लाइट बर्मिंघम (यूके) से दिल्ली आ रही थी और इसमें सैकड़ों यात्री सवार थे. खतरे की जानकारी मिलते ही पायलट ने सतर्कता बरतते हुए विमान को रियाद एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया, जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने इस आपात स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और सभी आवश्यक जांच पूरी कर ली गई है. यात्रियों को होटल में ठहराया गया है और उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

टॉयलेट के पास मिला धमकी भरा नोट

सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट AI114 जो बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान था, उसमें टॉयलेट के पास एक पेपर मिला, जिसमें बम होने की बात लिखी गई थी. जैसे ही ये नोट मिला, कॉकपिट क्रू ने तुरंत फैसला लेकर विमान को रियाद की ओर डायवर्ट कर दिया और वहां सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान की बारीकी से जांच की गई.

यात्रियों को होटल में ठहराया गया

रियाद पहुंचने के बाद सभी यात्रियों और क्रू को सुरक्षित विमान से उतारा गया. उन्हें स्थानीय होटल में ठहराया गया है और दिल्ली के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की जा रही है. एयर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है. एयर इंडिया प्रवक्ता ने कहा कि इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. उनकी सुरक्षित यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

अहमदाबाद हादसे के बाद सुरक्षा कड़ी

गौरतलब है कि बीते दिनों अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद से एयर इंडिया की सभी उड़ानों की सुरक्षा और जांच बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही, बम की झूठी धमकियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, जिससे एयरलाइंस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.

13 जून को भी फ्लाइट में मिली थी धमकी

इससे पहले 13 जून को थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली आ रही AI379 फ्लाइट में भी बम की धमकी मिली थी. उस समय फ्लाइट में 156 यात्री सवार थे. टॉयलेट में एक धमकी भरा नोट मिलने के बाद पायलट ने विमान को अंडमान सागर के ऊपर कुछ चक्कर लगाने के बाद फुकेट एयरपोर्ट पर वापस उतारा था. बाद की जांच में कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई थी.

लगातार मिल रही धमकियों से बढ़ी चिंता

जयपुर एयरपोर्ट पर भी कुछ दिनों पहले व्हाट्सएप के माध्यम से एअर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दी गई थी. सुरक्षा एजेंसियां इन धमकियों को गंभीरता से लेते हुए हर अलर्ट का जवाब दे रही हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

calender
22 June 2025, 06:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag