score Card

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद बड़ा एक्शन, एयर इंडिया के बोइंग 787 बेड़े की होगी जांच, DGCA का बड़ा फैसला

एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट हादसे के बाद, 15 जून से बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की व्यापक सुरक्षा जांच शुरू की जाएगी. कई अहम बिंदुओं पर विस्तृत परीक्षण किया जाएगा.

Air India plane crash: एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जाने वाली बोइंग ड्रीमलाइनर फ्लाइट में भीषण हादसे के बाद, अब भारत सरकार ने बोइंग 787-8/9 फ्लीट को लेकर बड़ा कदम उठाया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा की है कि रविवार, 15 जून से एयर इंडिया के सभी बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों की विशेष सुरक्षा जांच शुरू की जाएगी.

इन विमानों में लगे जनरल इलेक्ट्रिक GenX इंजन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा जांच को व्यापक रूप से अंजाम दिया जाएगा. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को इन जांचों की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से सौंपनी होगी. मंत्रालय ने ये कदम हाल ही में सामने आए सुरक्षा खामियों और तकनीकी गड़बड़ियों को देखते हुए उठाया है.

क्या होंगे जांच के अहम बिंदु?

ईंधन प्रणाली और संबंधित सेंसर्स की गहन जांच- 
जांच टीम विमानों के फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग सिस्टम और इससे जुड़े अन्य यांत्रिक भागों की स्थिति की समीक्षा करेगी.

कैबिन एयर कंप्रेसर और उसके सपोर्ट सिस्टम की जांच-
कैबिन में इस्तेमाल हो रही एयर प्रेसर जनरेशन यूनिट और उसकी कार्यप्रणाली की दक्षता की भी समीक्षा होगी.

इलेक्ट्रॉनिक इंजन कंट्रोल सिस्टम का परीक्षण-
इंजन में लगे इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम की कार्यक्षमता और प्रतिक्रियाशीलता का परीक्षण किया जाएगा.

इंजन फ्यूल-ड्रिवन एक्चुएटर और ऑयल सिस्टम की जांच-
इंजन संचालन से जुड़ी प्रणाली जैसे फ्यूल एक्चुएटर और ऑयल फ्लो सिस्टम को कार्यशीलता के लिहाज से टेस्ट किया जाएगा.

हाइड्रॉलिक सिस्टम की सर्विसेबिलिटी चेक-
विमान के नियंत्रण संचालन के लिए जरूरी हाइड्रॉलिक प्रणाली की सर्विसेबिलिटी सुनिश्चित की जाएगी.

टेक-ऑफ पैरामीटर की समीक्षा-
विमान के टेकऑफ के दौरान के सभी डाटा और मापदंडों को फिर से रिव्यू किया जाएगा ताकि भविष्य में कोई चूक ना हो.

दो हफ्ते में पावर एश्योरेंस होगा चेक 

इसके साथ ही, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ये भी स्पष्ट किया है कि दो हफ्ते के अंदर सभी विमानों में 'पावर एश्योरेंस चेक' भी किया जाएगा. इसके अलावा, एक नई सुरक्षा प्रक्रिया 'फ्लाइट कंट्रोल इंस्पेक्शन' को भी लागू किया जाएगा, जो नियमित जांच का हिस्सा होगी.

रिपीटेड 'स्नैग्स' की होगी समीक्षा

सरकार ने ये आदेश भी दिया है कि पिछले 15 दिनों के अंदर बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों में आई बार-बार की तकनीकी समस्याओं की तत्काल समीक्षा की जाए. समीक्षा के बाद सभी मेंटेनेंस कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करना अनिवार्य कर दिया गया है.

calender
13 June 2025, 06:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag