score Card

एयर इंडिया की दिल्ली-सिंगापुर फ्लाइट में देरी, 'केबिन कूलिंग' की वजह से यात्री हुए परेशान

दिल्ली से सिंगापुर जा रहे एयर इंडिया के विमान में तापमान संबंधी समस्या के कारण 200 से ज्यादा यात्रियों को विमान से उतारकर 6 घंटे की देरी के बाद उड़ान भरनी पड़ी.

Delhi-Singapore Air India flight: दिल्ली से सिंगापुर जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान में सवार 200 से ज्यादा यात्रियों को बुधवार रात विमान के केबिन में तापमान संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा. इसके कारण, यात्रियों को पहले विमान से नीचे उतार दिया गया और फिर उड़ान में लगभग 6 घंटे की देरी हुई.

एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI2380 को बुधवार रात लगभग 11 बजे दिल्ली से सिंगापुर के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन केबिन कूलिंग और बिजली आपूर्ति प्रणाली में गड़बड़ी के कारण विमान के उड़ान भरने में देरी हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये समस्या इतनी गंभीर थी कि विमान में सवार यात्रियों को लगभग 2 घंटे तक केबिन में बैठने के बाद विमान से नीचे उतार दिया गया.

विमान में तापमान संबंधी समस्या

एयर इंडिया के अनुसार, सिंगापुर जाने वाली उड़ान संख्या AI2380 को उड़ान भरने से पहले केबिन कूलिंग से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ा, जिसके कारण ये देरी हुई. एयरलाइन ने बयान में कहा कि हमने यात्रियों को इस देरी के बारे में नियमित रूप से सूचित किया और हमारे कर्मचारी हवाई अड्डे पर यात्रियों को जलपान, भोजन और अन्य आवश्यक सहायता प्रदान करते रहे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी 200 से ज्यादा यात्रियों को विमान से उतारकर एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में भेजा गया. हालांकि, चालक दल ने यात्रियों को विमान से उतारने के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी. बाद में, एयर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया और ये आश्वासन दिया कि उड़ान के लिए नए विमान का इंतजाम किया गया.

विमान बदलने के बाद उड़ान की शुरुआत

विमान की समस्या का समाधान होते ही एयरलाइन ने विमान बदलने का फैसला लिया. इस नए विमान ने भारतीय समयानुसार सुबह 05:36 बजे उड़ान भरी. यह विमान पहले निर्धारित समय से लगभग छह घंटे की देरी से उड़ा. सोशल मीडिया पर यात्रियों ने वीडियो शेयर किए, जिसमें वे विमान से उतारने के दौरान अखबारों और पत्रिकाओं से हवा करते नजर आए.

एयरलाइन की सुरक्षा और सहायता

एयर इंडिया ने ये भी बताया कि यात्रियों को सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई गई और उड़ान के दौरान उन्हें कोई भी असुविधा ना हो, इसके लिए हर संभव कदम उठाए गए. एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया और कहा कि उनकी सुरक्षा और आराम हमेशा प्राथमिकता है.

calender
11 September 2025, 05:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag