score Card

मोकामा में बनेगा पहला तिरुपति बालाजी मंदिर, बिहार सरकार ने 99 साल की लीज पर दी जमीन

बिहार के मोकामा में तिरुपति बालाजी की तर्ज पर विशाल मंदिर बन रहा है. सरकार ने 10.11 एकड़ जमीन TTD को निःशुल्क दी, जिससे धार्मिक पर्यटन और स्थानीय विकास को बढ़ावा मिलेगा, मंदिर सामाजिक और सांस्कृतिक केंद्र भी बनेगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मोकामाः बिहार के लोगों के लिए यह खबर किसी शुभ संकेत से कम नहीं है. दक्षिण भारत के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर अब बिहार के मोकामा में भी एक विशाल और आकर्षक मंदिर बनाया जाने जा रहा है. इस परियोजना को जमीन मिल चुकी है और निर्माण की दिशा में औपचारिक कदम भी शुरू हो गए हैं. राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने और धार्मिक आस्था को सशक्त करने के उद्देश्य से यह बड़ा निर्णय लिया है.

10.11 एकड़ जमीन पर्यटन विभाग को हस्तांतरित

बिहार सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए मोकामा खास स्थित 10.11 एकड़ भूमि पर्यटन विभाग को निःशुल्क दे दी है. यह जमीन पहले पथ निर्माण विभाग के अधीन थी. सितंबर महीने में मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री सम्राट चौधरी ने मंदिर निर्माण का ऐलान किया था, जिसके बाद अब इसकी प्रक्रिया तेज कर दी गई है.

मोकामा क्यों चुना गया मंदिर के लिए?

मोकामा का ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्व इस परियोजना को और भी खास बनाता है. गंगा नदी के तट पर बसे इस क्षेत्र का तीन प्राचीन जनपद अंग, मगध और मिथिला से गहरा संबंध है. यहां से होकर उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण रेल लाइन गुजरती है.

इसके अलावा, सिमरिया घाट, जो अर्धकुंभ मेले के प्रवेश द्वार के रूप में प्रसिद्ध है, मोकामा के ठीक सामने स्थित है. सड़क संपर्क की दृष्टि से भी यह स्थान कई राष्ट्रीय और राज्यीय राजमार्गों से जुड़ा हुआ है. धार्मिक, सांस्कृतिक और यात्रा के लिहाज से इस जगह को आदर्श माना जा रहा है.

क्या है तिरूमला तिरुपति देवस्थानम् (TTD)?

तिरुपति स्थित तिरूमला तिरुपति देवस्थानम् विश्व प्रसिद्ध धार्मिक ट्रस्ट है. यह न केवल तिरुपति के पवित्र मंदिरों का प्रबंधन करता है, बल्कि कई सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

TTD भारत के कई राज्यों जैसे दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु, ओडिशा, केरल और जम्मू-कश्मीर में मंदिर, वेद पाठशाला, विश्वविद्यालय, अस्पताल और आश्रय स्थलों का संचालन करता है. यह संस्था निर्धन, वृद्ध और बीमार लोगों के कल्याण के लिए भी काम करती है. बिहार में प्रस्तावित मंदिर के बाद यह सुविधाएँ यहाँ भी उपलब्ध होंगी.

TTD के साथ एमओयू की तैयारी

पर्यटन विभाग ने मंदिर निर्माण के लिए TTD के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने का प्रस्ताव भेज दिया है. टीटीडी के अध्यक्ष बी.आर. नायडू ने बिहार सरकार को इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि मोकामा में मंदिर निर्माण के लिए 99 वर्षों के लिए मात्र 1 रुपये के टोकन लीज पर जमीन उपलब्ध कराना एक बड़ा कदम है. उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही मंदिर निर्माण से संबंधित अगली प्रक्रियाओं पर विस्तृत चर्चा शुरू की जाएगी.

बिहार में धार्मिक पर्यटन को नई दिशा

मोकामा में बनने वाला यह भव्य मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा बल्कि पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी शक्ति देगा. हजारों श्रद्धालुओं के बिहार आगमन से रोजगार, व्यवसाय और बुनियादी ढाँचे के विकास को गति मिलेगी. सरकार का यह निर्णय राज्य के सांस्कृतिक पुनरुत्थान में भी एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है.

calender
08 December 2025, 08:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag