खोले गए हथिनीकुंड बैराज के सभी गेट, दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा यमुना नदी का पानी; बाढ़ की चेतावनी जारी
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर फिर से चेतावनी निशान 204.50 मीटर को पार कर 204.60 मीटर पर पहुंच गया. खतरे का निशान 205.33 मीटर है. यदि जलस्तर 206 मीटर तक बढ़ा, तो बाढ़ के मैदानों से लोगों को हटाया जाएगा. प्रशासन सतर्क है, मौसम विभाग के साथ मिलकर स्थिति पर नजर रख रहा है

Delhi Yamuna River Flood: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर चेतावनी के निशान को पार कर गया है. पुराने रेलवे पुल पर नदी का स्तर 204.60 मीटर दर्ज किया गया, जबकि चेतावनी स्तर 204.50 मीटर और खतरे का निशान 205.33 मीटर है. जैसे ही जलस्तर 206 मीटर के करीब पहुंचता है, प्रशासन बाढ़ के मैदानों से लोगों को निकालना शुरू कर देता है. अधिकारियों के मुताबिक स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए हर सहयोगी कदम उठाएं.
हथिनीकुंड बैराज के सभी गेट खोले गए
यमुना के बढ़ते जलस्तर का मुख्य कारण वजीराबाद और हरियाणा के यमुनानगर स्थित हथिनीकुंड बैराज से लगातार छोड़ा जा रहा पानी है. इस मानसून सीजन में पहली बार बैराज के सभी 18 गेट खोल दिए गए हैं. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ा है, जिसके चलते यह कदम उठाना पड़ा.
दिल्ली में मौसम का हाल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना जताई है. पिछले 24 घंटों में नजफगढ़, सफदरजंग, पालम और द्वारका जैसे इलाकों में वर्षा दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और निम्न दबाव प्रणाली के असर से दिनभर बूंदाबांदी जारी रहेगी, जबकि शाम और रात में मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान लगभग 35°C तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26°C के करीब रहने की उम्मीद है. 23 अगस्त को क्षेत्र में हल्की से लेकर कभी-कभी भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है.
बारिश से सुधरी दिल्ली की हवा
लगातार हो रही बारिश का असर दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर भी दिखाई दे रहा है. रविवार को हल्की बारिश के बाद शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'संतोषजनक' स्तर पर दर्ज हुआ. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 91 रहा, जबकि शनिवार को यह 118 था, जिसे 'मध्यम' श्रेणी में रखा जाता है. सीपीसीबी ने बताया कि बारिश और तेज़ हवाओं के कारण वायु गुणवत्ता लगातार बेहतर हो रही है. इस साल अब तक 53 दिन 'संतोषजनक' स्तर पर दर्ज किए गए हैं, जो 2020 के बाद सबसे अधिक है.


