Delhi AQI Today: दिल्ली में टूटे प्रदूषण के सारे रिकॉर्ड, AQI 500 के पार, 20 इलाकों की हवा हुई ज़हरीली

Delhi AQI Today: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के लगभग 20 महासागरों में 400 से 500 के बीच मौतें दर्ज की गई हैं. इनमें पंजाबी बाग और पटपड़गंज सबसे आगे हैं.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Delhi AQI Today: यह नवंबर 2015 के बाद से नौ साल का सबसे प्रदूषित महीना होने जा रहा है. स्थिति यह है कि इस महीने के 24 दिनों में से एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब दिल्ली का AQI 200 से नीचे गया हो. मतलब, इस महीने के दौरान दिल्ली के लोगों को लगातार 'खराब', 'बहुत खराब', 'गंभीर' या 'बेहद गंभीर' श्रेणी की हवा में सांस लेनी पड़ रही है.  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शनिवार सुबह दिल्ली का AQI 500 तक पहुंच गया है. हवा के इस स्तर को 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है. एक दिन पहले शुक्रवार को यह 400 पर आ रहा था. 24 घंटे के भीतर 25 अंकों की बढ़ोतरी हुई है. 

20 इलाकों की हवा ज़हरीली

दिल्ली के बीस इलाके ऐसे हैं जहां AQI बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. कुछ इलाकों में AQI 470 के पार पहुंच गया है. ये सभी क्षेत्र पहले से ही प्रदूषण हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किए गए हैं. जिसमें आनंद विहार- 460, अलीपुर-446, बवाना- 468, बुराड़ी-427, द्वारका 437, आईजीआई एयरपोर्ट-423, जहांगीरपुरी-469, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम-402, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम-420, टेम्पल रोड 417 शामिल हैं. 
 
सामान्य से चार गुना ज्यादा हुआ प्रदूषण

मानकों के मुताबिक, हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 100 से अधिक नहीं होना चाहिए और पीएम 2.5 का स्तर 60 से अधिक नहीं होना चाहिए. इससे कम स्तर पर होने पर ही इसे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है. लेकिन, शुक्रवार शाम 4 बजे दिल्ली और एनसीआर की हवा में पीएम 10 का औसत स्तर 413 और पीएम 2.5 का औसत स्तर 239 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था. 

हवा की गति बहुत धीमी  

फिलहाल दिल्ली में हवा की रफ्तार काफी कम हो गई है. विशेषकर सुबह के समय हवा बहुत शांत चल रही है. दिन में भी जब हवा चलती है तो उसकी गति चार किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रहती है. इससे प्रदूषक कणों का बिखराव बहुत धीमा हो रहा है. आसमान में धुंध की परत भी छा गई है. लोगों को सामान्य से ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है. पृथ्वी मंत्रालय द्वारा तैयार वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान हवा की गति आम तौर पर दस किमी प्रति घंटे से कम रहेगी. इससे प्रदूषण की स्थिति कमोबेश ऐसी ही बनी रहेगी.

calender
25 November 2023, 07:59 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो