बेंगलुरु में ऑटो डाइवर की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
बेंगलुरु में नए साल की शुरुआत 36 वर्षीय ऑटो चालक रेचन्ना पी. की चाकू मारकर हत्या से हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। इलाके में हड़कंप मचा और पुलिस आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।

बेंगलुरुः बेंगलुरु में नए साल की शुरुआत खूनखराबे से हुई, जब गुरुवार तड़के 36 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना ने इलाके में दहशत फैलाने का काम किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है.
मृतक की पहचान और शिकायत
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान रेचन्ना पी. के रूप में हुई है. शिकायत उनके करीबी रिश्तेदार और फूल विक्रेता गिरीश एस. ने दर्ज कराई है. गिरीश को घटना की जानकारी उनके दोस्त चंद्रशेखर उर्फ चंदू ने दी. बताया गया कि रेचन्ना की हत्या उनके घर के सामने ही चाकू से की गई. घटना की सूचना 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात मिली.
शिकायतकर्ता गिरीश मौके पर करीब 12:19 बजे पहुंचे. भुवनेश्वरी नगर, नंदन सर्कल के पास, केपी अग्रहारा पुलिस थाना क्षेत्र में रेचन्ना अपने घर के सामने खून से लथपथ मृत अवस्था में पाए गए. शुरुआती जांच में यह पता चला कि उनके शरीर पर तेज हथियार के गंभीर घाव थे.
वारदात का तरीका
पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर विशेष रूप से छाती के बाईं ओर और पीठ के बाईं ओर गंभीर चाकू के निशान थे. घाव इतने गंभीर थे कि रेचन्ना की मौके पर ही मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में यह अंदेशा जताया गया है कि हत्या पुरानी दुश्मनी के चलते की गई हो सकती है.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने कहा कि अब आरोपी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
इलाके में हड़कंप
इस वारदात के बाद भुवनेश्वरी नगर और नंदन सर्कल इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग घटना से गहरे सकते में हैं और उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाए


