वह रात 8:30 बजे निकली थी, कर रही थी ऑटो का इंतजार...फरीदाबाद में बलात्कार पीड़िता की बहन ने किया चौंकाने वाला खुलासा
फरीदाबाद में सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने इलाके को झकझोर दिया. पीड़िता की बहन ने आखिरी बातचीत और दर्दनाक रात का जिक्र किया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है, पीड़िता की हालत अब स्थिर है.

फरीदाबादः फरीदाबाद में सामने आए सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. इस दर्दनाक घटना के बाद पीड़िता की बहन ने उस रात की आखिरी बातचीत और उसके बाद के खौफनाक हालात को साझा किया है. बहन के मुताबिक, जिस शाम यह घटना हुई, उसी दिन उसकी पीड़िता से आखिरी बार बात हुई थी. उस बातचीत में ही उसे बहन की बेचैनी और मानसिक तनाव का अंदाजा हो गया था.
आखिरी बातचीत में झलका दर्द
पीड़िता की बहन ने बताया कि शाम को वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान वह बेहद परेशान लग रही थी. उसने बताया था कि मां के साथ कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिससे वह मानसिक रूप से टूट चुकी है. बातचीत में उसने यह भी कहा कि वह थोड़ी देर के लिए एक दोस्त से मिलने बाहर जाएगी. जाते-जाते उसने परिवार के अन्य सदस्यों से भी संक्षिप्त बातचीत की और फिर फोन काट दिया.
रात के सन्नाटे में डराने वाला फोन कॉल
इसके बाद सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन रात करीब 3:30 बजे अचानक फोन की घंटी बजी. फोन उठाने पर दूसरी तरफ सन्नाटा था. बहन ने दोबारा कॉल किया, लेकिन पीड़िता कुछ बोल नहीं पा रही थी. कुछ देर बाद वह रोने लगी. करीब आधे घंटे तक बहन उससे बात करती रही और उसे शांत करने की कोशिश करती रही. स्थिति गंभीर लगने पर परिवार ने उस दोस्त से भी संपर्क किया, जिससे मिलने की बात पीड़िता ने कही थी.
घायल अवस्था में मिली पीड़िता
परिवार जब मौके पर पहुंचा तो पीड़िता की हालत बेहद खराब थी. उसके चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे. बिना समय गंवाए उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण दिल्ली रेफर कर दिया गया. अस्पताल में उसे भर्ती किया गया और वह लंबे समय तक बेहोश रही. डॉक्टरों के अनुसार, दो दिन तक इलाज के बाद अब उसकी हालत स्थिर है.
कैसे हुई वारदात?
परिवार और पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता को रास्ते में दो युवकों ने एक एसयूवी में लिफ्ट दी. इसके बाद वे फरीदाबाद-गुरुग्राम मार्ग की ओर चले गए. आरोप है कि इस दौरान वाहन लंबे समय तक अलग-अलग इलाकों में घूमता रहा. यह पूरी गतिविधि कई सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है, जिनकी मदद से पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया.
सड़क पर छोड़े जाने का आरोप
परिजनों का कहना है कि जब पीड़िता ने मदद के लिए आवाज उठाई, तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. तड़के करीब 3 बजे उसे एसजीएम नगर के राजा चौक के पास सड़क किनारे छोड़ दिया गया. इसके बाद किसी तरह परिवार तक सूचना पहुंची.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ जारी है और वारदात में इस्तेमाल वाहन को जब्त कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि सभी सबूतों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
परिवार की मांग
पीड़िता का परिवार दोषियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहा है. उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं समाज की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाने चाहिए.


