score Card

राजस्थान से पकड़ा गया एक और पाक जासूस, ऑपरेशन सिंदूर के वक्त कर रहा था पाकिस्तान से बात

Pakistan spy: हाल ही में राजस्थान के डीग से 32 वर्षीय कासिम को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कासिम की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई है, क्योंकि वह भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान से लगातार संपर्क में था. यह घटना देश में जासूसी गतिविधियों पर एक और चिंता का कारण बन गई है, जहां पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Pakistan spy: राजस्थान के डीग से एक 32 वर्षीय व्यक्ति कासिम को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि कासिम न केवल पाकिस्तान जा चुका था, बल्कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसने पाकिस्तान से संपर्क बनाए रखा था. इस गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि हाल ही में गुजरात के कच्छ क्षेत्र से एक व्यक्ति को भी पाकिस्तान के लिए खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप में पकड़ा गया था. सूत्रों के मुताबिक, कासिम पाकिस्तान के लिए संवेदनशील जानकारी जुटा रहा था. उसकी गतिविधियों की पुष्टि के लिए उसका मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा सकता है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag