पाकिस्तान को सख्त वॉर्निंग, 'आंख दिखाई तो आंख नोच लेंगे'....पांवटा साहिब में गरजे अनुराग

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि भारत पर अब कोई आतंकी हमला होता है, तो न केवल हमलावरों का जनाजा उठाने वाला कोई बचेगा, बल्कि शोक मनाने वाला भी कोई नहीं मिलेगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक महीने बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को लेकर अपनी कड़ी नीति स्पष्ट कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर दोनों ने गुरुवार को अलग-अलग कार्यक्रमों में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि भारत अब आतंक के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है.

आतंकवाद के प्रति नीति में बड़ा बदलाव 

राजस्थान के बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने अब आतंकवाद के प्रति अपनी नीति में बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले के जवाब में महज 22 मिनट में 9 बड़े आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत अब अपनी सैन्य रणनीति, समय और जवाब देने का तरीका स्वयं तय करेगा और किसी से डरने वाला नहीं है. न ही पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की धमकियों से.

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अब भारत आतंक के पीछे बैठे आकाओं और आतंक को संरक्षण देने वाली सरकार के बीच कोई फर्क नहीं करेगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब सिंदूर बारूद बनता है, तो परिणाम क्या होते हैं, दुनिया ने देख लिया है. 

अनुराग ठाकुर की चेतावनी 

वहीं, हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान को खुली चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत को आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो उसकी आंखें नोच ली जाएंगी. ठाकुर ने कहा कि इतिहास गवाह है 1965, 1971 या कारगिल युद्ध हर बार भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत ने पाकिस्तान की सैन्य और हवाई क्षमताओं पर बड़ा प्रहार किया है.

 पाकिस्तान को सलाह

ठाकुर ने पाकिस्तान को सलाह देते हुए कहा कि अगली बार अगर कोई आतंकी हरकत हुई, तो ऐसा प्रहार होगा कि न जनाजा उठाने वाला बचेगा और न रोने वाला. भारत का यह बदला हुआ रुख पाकिस्तान को स्पष्ट रूप से यह संदेश देता है कि अब आतंकवाद पर ‘चुप्पी’ नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई होगी. 

calender
22 May 2025, 04:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag