score Card

ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीरें जारी: वॉर रूम में एकजुट दिखे सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख

दो नई तस्वीरें सार्वजनिक की गई हैं. इन तस्वीरों में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल डीके त्रिपाठी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को वॉर रूम में ऑपरेशन सिंदूर की निगरानी करते हुए देखा जा सकता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय सेना ने 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी एक पुस्तिका जारी की है, जिसमें सेना, नौसेना और वायु सेना प्रमुखों को ऑपरेशन रूम में इस अभियान की निगरानी करते हुए दिखाया गया है. यह मिशन पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकी ढांचों को निशाना बनाकर किया गया था.

भारत की ओर से हवाई हमले

जारी की गई तस्वीरों में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल डीके त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह एक वॉर रूम में ऑपरेशन की लाइव जानकारी लेते नजर आते हैं. एक तस्वीर में यह अधिकारी 1:05 बजे स्क्रीन पर नजर गड़ाए दिखते हैं, जब भारत की ओर से हवाई हमले शुरू किए गए थे. यह हमले सटीक निर्देशित बमों, स्काल्प क्रूज मिसाइलों और ड्रोन की मदद से किए गए, जिनमें करीब 140 आतंकवादी मारे गए.

यह ऑपरेशन उस आतंकी हमले की प्रतिक्रिया थी, जिसमें पहलगाम के बैसरन घाटी में 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे. इस मिशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम इसलिए दिया गया, ताकि उन महिलाओं को सम्मान दिया जा सके जिन्होंने इस हमले में अपने जीवनसाथियों को खो दिया.

आतंकी शिविर और ट्रेनिंग केंद्र नष्ट

भारतीय हमलों में पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली, भीमबेर और मुजफ्फराबाद सहित कई इलाकों में स्थित आतंकी शिविर और ट्रेनिंग केंद्रों को नष्ट कर दिया गया. मुरीदके लश्कर-ए-तैयबा का गढ़ है, जबकि बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख केंद्र है.

हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत के जम्मू, पुंछ और राजौरी जैसे इलाकों में जवाबी गोलीबारी और ड्रोन हमले शुरू कर दिए. लेकिन भारत की बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली ने इन खतरों को सफलतापूर्वक विफल किया. इस प्रणाली में कम दूरी से लेकर लंबी दूरी तक की रक्षा परतें शामिल हैं- जैसे मैनपैड, स्पाइडर, आकाश मिसाइलें और एस-400 सिस्टम, जो शहरी क्षेत्रों और सैन्य ठिकानों को सुरक्षा प्रदान करते हैं.

पाकिस्तान के 11 हवाई ठिकाने निशाना बने

भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 11 हवाई ठिकानों को निशाना बनाया. इन हमलों में सरगोधा, नूर खान (चकलाला), भोलारी, जैकोबाबाद, रहीम यार खान जैसे प्रमुख एयरबेस शामिल थे. 8 मई को लाहौर के पास एक एयर डिफेंस सिस्टम पर ड्रोन हमला भी किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि अब भारत की नीति में बड़ा बदलाव आ गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ भविष्य में बातचीत केवल आतंकवाद और पीओके पर होगी. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत अब किसी भी परमाणु धमकी या ब्लैकमेल को सहन नहीं करेगा और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति जारी रखेगा.

calender
26 May 2025, 08:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag